Delhi Ncr Live: बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिी अनशन पर बैठी हुई है. इस अनशन के बीच नेता सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने यह दावा किया है कि आतिशी के अनशन के बाद से ही हरियाणा सरकार ने पानी छोड़ना और भी काम कर दिया है.
Delhi: आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, यह आवाज हमेशा निष्पक्ष और कमज़ोरों के लिए रहेगी। मैं उनकी आवाज हूं जिन्हें इंसान नहीं जानवर मान कर सामाजिक-आर्थिक आधार पर कुचला गया है. जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा.
Delhi Ncr Live: NEET के मुद्दे पर जारी घमासान. दिल्ली में NSUI ने किया प्रदर्शन. संसद भवन के घेराव की कोशिश की गई.
NEET के मुद्दे पर घमासान जारी, दिल्ली में NSUI का प्रदर्शन
संसद भवन के घेराव की कोशिश#NEET #NSUI #BreakingNews #Protest #Delhi @khanduri_pooja pic.twitter.com/nwciGK017U— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) June 24, 2024
Delhi: NSUI कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा मुद्दे पर संसद भवन घेराव मार्च निकाला.
वीडियो जंतर-मंतर से है.
#WATCH दिल्ली: NSUI कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा मुद्दे पर संसद भवन घेराव मार्च निकाला।
वीडियो जंतर-मंतर से है। pic.twitter.com/0l5bLOwBbQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी.
Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर के उत्तर प्रदेश संबंधी ट्वीट पर BSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "विपक्ष का काम है विरोध करना, वे अपना काम करें और हमें अपना काम करें. जनता के लिए योगी जी काम किया इसलिए वे फिर से आए हैं, वही कांग्रेस और सपा की सरकर थी तब दंगे होते थे. उनकी सरकार में गोदाम में अनाज सड़ते थे. आज वह अनाज ज़रूरतमंद लोगों के पास पहुंच रहा है. 80 करोड़ लोगों तक अनाज पहुंच रहा है... उनका लक्ष्य विरोध करना है.
Delhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था...हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती.
Nayab Singh Saini: अयोध्या, उत्तर प्रदेश: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/fPu2SrGLMX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
Mallikarjun Kharge: मोदी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की है इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी. उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं. यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं. हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए.
Narendra Modi: हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल 25 जून हैं. जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है. कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 वर्ष हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ी ये कभी नहीं भूलेगी की संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था, भारत को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था. इमरजेंसी के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी ये संकल्प करेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी और लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया गया था.
Delhi: कांग्रेस नेता शशि थरूर के उत्तर प्रदेश संबंधी ट्वीट पर समाजवादी पार्टी सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा, जो लोग उत्तर प्रदेश का मज़ाक उड़ा रहे हैं उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.
Kiren Rijiju: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की है. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है.
Delhi News: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है.
वीडियो संसद के मकर द्वार से है.
#WATCH दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है।
वीडियो संसद के मकर द्वार से है। pic.twitter.com/kh8z3o2KDd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, दिल्ली HC के स्टे के खिलाफ दी याचिका
CM केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका
दिल्ली HC के स्टे के खिलाफ दी याचिका#arvindkejeriwal #AamAadmiParty #BreakingNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/XOuGviCRx8— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) June 24, 2024
Haryana: आज 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र, 26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
आज 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र, 26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव#Firstsession #18thLokSabha #election2024 #BreakingNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/ls3HiB5pj9
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) June 24, 2024
Haryana News: आज रामलला के दर्शन करने अयोध्या जांएगे CM सैनी, सुबह 8 बजे अयोध्या के लिए फ्लाइट से होंगे रवाना
आज रामलला के दर्शन करने अयोध्या जांएगे CM सैनी, सुबह 8 बजे अयोध्या के लिए फ्लाइट से होंगे रवाना@NayabSainiBJP @BJP4Haryana #Ayodhya #Ramlala #ayodharammandir @khanduri_pooja pic.twitter.com/8D4cLrUwzD
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) June 24, 2024
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.