Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Ramdan 2024: रमजान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके में निकाली फ्लैग मार्च
#WATCH | Delhi Police conducts flag march in Jama Masjid area in view of Ramazan. pic.twitter.com/1vIrTYYB6O
— ANI (@ANI) March 11, 2024
Congress Second List: कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक में आज लगभग 50 सीटों पर बनी सहमति, कल कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
BJP Candidates Second List: बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची कल कर सकती है जारी
CAA: अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने CAA को लेकर किया ट्वीट, यह शांति की ओर एक मार्ग है
On CAA notification, African-American actress and singer Mary Millben tweets, "This is a pathway towards peace. This is a true act of democracy. As a Christian, woman of faith, and global advocate for religious freedom, I applaud the Modi-led government announcing today the… pic.twitter.com/Yjw81BPuag
— ANI (@ANI) March 11, 2024
CAA: पहले हमारे बच्चों को नौकरी दो, पहले हमारे लोगों को घर दो, फिर दूसरे देशों के लोगों को भारत में लाना- अरविंद केजरीवाल
दस साल देश पर राज करने के बाद एन चुनाव के पहले मोदी सरकार CAA लेकर आयी है। ऐसे वक़्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोज़गार युवा रोज़गार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है, उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग CAA लाये हैं।
कह रहे हैं कि तीन पड़ोसी देशों…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2024
Ghaziabad Security: गाजियाबाद में CAA नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा
BJP CEC Meeting: PM पहुंचे बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
CAA लागू होने के बाद नियम होंगे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शरणर्थियों पर लागू
The Modi government today notified the Citizenship (Amendment) Rules, 2024.
These rules will now enable minorities persecuted on religious grounds in Pakistan, Bangladesh and Afghanistan to acquire citizenship in our nation.
With this notification PM Shri @narendramodi Ji has…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 11, 2024
CCA लागू होने के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में बढ़ाई गई सुरक्षा, साइबर पुलिस भी अलर्ट
CAA: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की नजर
CAA लागू होने के बाद से दिल्ली की साइबर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की नजर है. इसी को देखते हुए एंटी सोशल एलीमेंट सोशल मीडिया के जरिये एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा न फैलाए झूठी और भ्रामक पोस्ट न शेयर करें. जिसके मद्देनजर दिल्ली- एनसीआर समेत देशभर की इंटेलिजेंस विंग और पुलिस अलर्ट पर है, जिससे की किसी तरह की झूठी अफवाह न फैल पाए और ऐसा करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए.
CAA Implemented: CAA लागू होने के बाद पुलिस अलर्ट. दिल्ली के शहीन बाग में बढ़ाई गई सुरक्षा
CAA: मजनू का टीला में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी कैंप में CAA को लेकर खुशी की लहर
Citizenship Amendment Act Implemented: नागरिकता संशोधन कानून हुआ लागू, CAA को लेकर मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना
मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू करने का ऐलान किया. यह बीजेपी के 2019 के घोषणापत्र का एक अभिन्न अंग था. इससे उत्पीड़ित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा.
Congress Second List: सोनिया गांधी CEC बैठक के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंची, छोड़ी देर में उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर
PM Modi: संबोधन से पहले पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट, डीआरडीओ के मिशन दिव्यास्त्र के लिए कही ये बात
संबोधन से पहले पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट. पीएम ने कहा कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण.
Proud of our DRDO scientists for Mission Divyastra, the first flight test of indigenously developed Agni-5 missile with Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle (MIRV) technology.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
PM Modi Big Annoucement: कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित
Congress Protest: संविधान बदलने के बयान पर कल जंतर मंतर पर कांग्रेस करेंगी विरोध प्रदर्शन
संविधान बदलने के बीजेपी नेता के बयान के विरोध में कल से राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, दिल्ली के जंतर मंतर से होगी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत.
PM Modi Big Announcement: 30 मिनट में PM करेंगे बड़ी घोषणा
Breaking News: CAA पर जारी हो सकती है अधिसूचना
Delhi News: राजस्थान से भाजपा सांसद राहुल कास्वां ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले बीजेपी में घुटन महसूस कर रहा था
कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल कास्वां न ने कहा कि मैं विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर लंबे समय से (बीजेपी में) घुटन महसूस कर रहा था. हमें वह सम्मान नहीं दिया जा रहा था जिसका एक पार्टी कार्यकर्ता हकदार है. यह एक बहुत बड़ा मुद्दा था. राहुल कस्वां (पहले चुरू, राजस्थान से भाजपा सांसद) आज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.
#WATCH | Delhi: After joining Congress, Rahul Kaswan says, "...I was feeling suffocated (in BJP) for a long time on various national issues. We were not being given the respect that a party worker deserves. This was a very big issue..."
Rahul Kaswan (earlier a BJP MP from… pic.twitter.com/SYZTtD5Y5R
— ANI (@ANI) March 11, 2024
Congress News: देश के संविधान को बीजेपी ने पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया- मल्लिकार्जुन खड़गे
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge says "I have to say with great sadness that the Constitution of the country has not been accepted entirely by the BJP... On one side, PM Modi says that the Constitution will never change, on the other side he makes his people say… pic.twitter.com/uCFgdJI1Nt
— ANI (@ANI) March 11, 2024
Jhajjar News: सतीश बालन ने संभाला झज्जर पुलिस कमिश्नर का पदभार
झज्जर पुलिस कमिश्नर के पद पर सतीश बालन ने सोमवार को अपना पद ग्रहण कर लिया. पद संभालने के बाद सतीश बालन ने कहा कि झज्जर जिले में संगीन अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. अपराधी और अपराध कितना भी बड़ा हो किसी के साथ भी नरमी नहीं बरती जाएगी. नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सजग है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है. अन्य जो भी आरोपी है उनकी गिरफ्तारी भी जल्द ही किए जाने की संभावना है.
Delhi News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे. हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा संभव.
BJP CEC Meeting: BJP केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक आज, शाम 6 बजे उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लगेगी मुहर
Ayodhya Ram Mandir: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कैबिनेट के साथ अयोध्या के राम मंदिर में की पूजा
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma along with his cabinet ministers at the Ram Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/kqfDMXNHJM
— ANI (@ANI) March 11, 2024
Congress CEC Meeting: कांग्रेस चुनाव समीति की बैठक आज, हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों पर होगा मंथन
Parliament Security Breach: कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को दिया 45 दिन का और समय
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 45 दिन का और समय दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले हफ्ते एक आवेदन दायर किया था और जांच पूरी करने के लिए 90 दिनों का विस्तार मांगा था, जिसमें कहा गया था कि मामला संवेदनशील है और कुछ रिपोर्टों की प्रतीक्षा है. डिजिटल डेटा भी विशाल है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.