Haryana Assembly Election Result 2024 Today Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है. 11 बजे तक ECI के मुताबिक भाजपा 47 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मेवात जिले की तीन विधानसभा सीटें-नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना आती है. वहीं इनमें से नूंह की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफताफ अहमद ने जीत दर्ज कर ली है. आफताफ को 91, 697, ईनलो उम्मीदवार ताहिस हुसैन को 44,826 वोट और भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह को 15810 वोट मिले.