Manish Sisodia Live Update: दिल्ली के डिप्टी सीएम को CBI ने शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आज उनका मेडिकल करवाने के बाद CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के राउज एवेन्यू स्तिथ मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही आम आदमी पार्टी का मुख्यालय, बीजेपी हेडक्वार्टर और राउज एवेन्यू कोर्ट स्तिथ है. ऐसे में आज सुरक्षा के लिहाज से ये बेहद संवेदनशील इलाका है. यहीं मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करना है और आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन भी है. जिसे देखते हुए पुलिस बल के साथ साथ अर्ध सैनिक बलों का दस्ता भी तैनात किया गया है.
4 मार्च को 2 बजे पेश करना होगा- कोर्ट
कोर्ट ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 5 दिन की CBI हिरासत में भेजा
रॉऊज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की CBI की रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा
मनीष सिसोदिया के वकील की दलील: कहा- LG की मंजूरी के बाद लागू हुई शराब नीति
मनीष सिसोदिया के वकील मोहिता माथुर ने कोर्ट में दलील दी कि जो भी शराब नीति में प्रॉफिट के संबंध में 5 से 12 प्रतिशत के जो बदलाव किए गए वो नोट का हिस्सा था. जिसे एलजी को भेजा गया था, जिसमें एलजी द्वारा तब कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया गया था.
मनीष सिसोदिया के वकील की दलील: कहा- LG की मंजूरी के बाद लागू हुई शराब नीति
मनीष सिसोदिया के वकील मोहिता माथुर ने कोर्ट में दलील दी कि जो भी शराब नीति में प्रॉफिट के संबंध में 5 से 12 प्रतिशत के जो बदलाव किए गए वो नोट का हिस्सा था. जिसे एलजी को भेजा गया था, जिसमें एलजी द्वारा तब कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया गया था.
बीजेपी प्रवक्ता का CM केजरीवाल को खत, सीएम संभाले सिसोदिया के विभाग उठायी ये मांग
कोर्ट के अंदर से पहुंचे मनीष सिसोदिया
राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
#WATCH | CBI brings Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. He was arrested yesterday by CBI in Excise Policy case. pic.twitter.com/bAdW9IC56C
— ANI (@ANI) February 27, 2023
आप के 50 कार्यकर्ता हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के करीब 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. इनमें महिला कार्यकर्ता और विधायक शामिल है.
मनीष सिसोदिया 3 बजकर 30 मिनट तक राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचेंगे. सिसोदिया के पहुंचने के पहले कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर दीपेंद्र पाठक भी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं.
AAP का प्रोटेस्ट
#WATCH | Aam Aadmi Party workers protest against the arrest of Delhi Deputy CM Manish Sisodia in connection with liquor policy case in Delhi pic.twitter.com/BkZjcmMqPF
— ANI (@ANI) February 27, 2023
आप के प्रदर्शन को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के साथ ही नोएडा में आप के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है. सेक्टर 18 स्थित आम आदमी पार्टी के जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. गौतमबुद्धनगर के आप पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने अट्टा पीर चौराहा, सेक्टर 18 पर दोपहर एक बजे दिन विरोध में प्रदर्शन के कॉल पर थी. पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर जिले में प्रदर्शन नही करने दिया जाएगा, इसके लिए पुलिस ने बज्र वाहन और रोडवेज की बस के साथ भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन जारी है. AAP कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा.
आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात- AAP नेता जैस्मिन शाह
ZEE MEDIA से खास बातचीत के दौरान जैस्मिन शाह का कहा कि आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं, जिसे चाहते है उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. पूरी तरह से तानाशाही देखने को मिल रही है, लेकिन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है और हम इसका विरोध करेंगे.हमे विरोध नहीं करने दिया जा रहा, हमारे 80 फीसदी नेतृत्व को हिरासत में रखा गया है ताकि हमारा प्रोटेस्ट रोका जा सके, लेकिन हम प्रोटेस्ट करेंगे और तय समय पर करेंगे.
आप मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने शुरू किया प्रदर्शन
आप सांसद संजय सिंह पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भी आप मुख्यालय पहुंच गए हैं.
DDU मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय के पास दोनों ओर का रास्ता सामान्य यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट हुआ पूरा, 2 बजे कोर्ट में होंगे पेश.
2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया को 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिससे पहले मिंटो रोड से ITO का रोड बंद कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना
दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2023
राजनीतिक दबाव की वजह से हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी- CM अरविंद केजरीवाल
I am told that most CBI officers were against Manish’s arrest. All of them have huge respect for him and there is no evidence against him. But the political pressure to arrest him was so high that they had to obey their political masters
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2023
BJP मुख्यालय के बाहर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Delhi | Effective & robust police arrangement is in place on the ground to maintain law & order situation: Dependra Pathak, Special CP (L&O) on AAP protest outside BJP HQ today pic.twitter.com/T06lQEEs1E
— ANI (@ANI) February 27, 2023
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किए जा सकते हैं सिसोदिया
आबकारी घोटाले में वकील विजय बिश्नोई ने ZEE MEDIA से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी की मनीष सिसोदिया को 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी पेश किया जा सकता है. साथ ही CBI सिसोदिया को अधिकतम 15 दिन की रिमांड पर ले सकती है.
12 बजे दिल्ली से BJP सांसद रमेश बिधूड़ी मनीष सिसोदिया गिरफ़्तारी मामले पर मीडिया से अपने लोधी स्टेट स्थित आवास पर बात करेंगे.
फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए आप नेता संजय सिंह समेत सभी 36 लोगों को पुलिस छोड़ रही है.
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा आज तक अरविंद केजरीवाल इन 3 सवालों का जवाब नहीं दे पाए-
1. दो पर्सेंट से 12 पर्सेंट कमीशन क्यों किया गया.
2. होलसेल के लोगों को शराब बेचने की परमिशन बिना किसी ऑक्शन के क्यों दिया गया.
3. 8000 करोड़ का सरकार को नुकसान हुआ और उनके अपने लोगों को ढाई-ढाई हजार करोड़ का फायदा हुआ, कैसे?
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कसा तंज
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार की कैबिनेट की मीटिंग जेल में होगी. मनीष सिसोदिया के बाद अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे और लालू प्रसाद यादव से भी ज्यादा दिनों तक यह जेल में रहेंगे. बदनाम उनको करेंगे जिनका कोई नाम होगा यह कट्टर बेईमान है. शराब का घोटाला करने वाले लोग आज देश भक्त बन कर बैठे हुए हैं कितनी शर्म की बात है.
CBI ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को दोपहर 3 बजे तक Rouse Avenu कोर्ट में पेश कर सकते हैं.
सुरक्षा कारणों की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी पेशी हो सकती है. कैसे पेश करना है फिजीकली या वीसी के जरिये. हालात को देखते हुए डिसीजन लिया जाएगा.
मनीष सिसोदिया को कैबिनेट से हटाने की मांग
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भ्रष्टाचार में लिप्त मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तत्काल कैबिनेट से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जेल से सरकार चलाने का पाप बंद होना चाहिए.
बीजेपी ने मनीष सिसोदिया पर दिल्ली को शराब नगरी बनाने का लगाया आरोप
AAP का दावा कई नोताओं और विधायकों को किया हाउस अरेस्ट
आप के प्रोटेस्ट को मद्देनजर रखते हुए आप मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया. आम आदमी पार्टी का दावा कई नेताओं, विधायकों और पार्षदों को हाउस अरेस्ट भी किया गया.
BJP के दफ्तर पर प्रदर्शन करेगी AAP
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी।
आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुँचें।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 27, 2023
स्वाति मालीवाल का ट्वीट
मैं @msisodia जी को पिछले 15 साल से जानती हूँ। आंदोलन में उनके साथ ज़मीन पे बहुत काम किया है। देश में शिक्षा क्रांति लाना उनका हमेशा से सपना था। उन्होंने अपनी ज़िंदगी इस कार्य को समर्पित करी है। सरकार उनको गिरफ़्तार कर सकती है पर उनका हौसला नहीं तोड़ सकती। वो इस सबसे और बढ़ेगा!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 27, 2023
दिल्ली के डिप्टी सीएम को CBI ने शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आज उनका मेडिकल करवाने के बाद CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के राउज एवेन्यू स्तिथ मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही आम आदमी पार्टी का मुख्यालय, बीजेपी हेडक्वार्टर और राउज एवेन्यू कोर्ट स्तिथ है. ऐसे में आज सुरक्षा के लिहाज से ये बेहद संवेदनशील इलाका है. यहीं मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करना है और आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन भी है. जिसे देखते हुए पुलिस बल के साथ साथ अर्ध सैनिक बलों का दस्ता भी तैनात किया गया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.