Delhi News: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी गांव में इन दिनों बे मौसम बरसात के कारण जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गलियों में पानी भर जाने से उनकी दैनिक गतिविधियों में बाधा आ रही है. जल जमाव का मुख्य कारण नालों और नालियों की सफाई न होना बताया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए विधायक संजीव झा को पत्र लिखा है. उन्होंने जल जमाव के मुद्दे को गंभीरता से उठाने का आग्रह किया है. विधायक ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा.
इसके बाद, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बुराड़ी के 100 फुटा रोड पर बड़े नाले की सफाई के लिए युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया. जेसीबी क्रेन और दर्जनों सफाई कर्मचारियों की मदद से नाले की सफाई की जा रही है. बुराड़ी गांव में जल जमाव की समस्या वर्षों से चली आ रही है. बरसात के दिनों में, गलियों में पानी भर जाने के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. कई बार तो रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले चरण में स्टेशन बनाने के लिए इन जगहों पर मांगी गई जमीन
विधायक संजीव झा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि जल जमाव की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि बुराड़ी गांव के निवासियों को इस समस्या से राहत मिले. पीडब्ल्यूडी विभाग के सुपरवाइजर विशाल शर्मा ने बताया कि जल जमाव की समस्या को देखते हुए नाले की सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि नाले में जमा गंदगी और शील्ड को बाहर निकाला जा रहा है ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके. सफाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि अगली बार बरसात में जल जमाव की समस्या नहीं आएगी. नालों की सफाई के बाद बुराड़ी गांव की गलियां और मुख्य 100 फुटा रोड जल जमाव से मुक्त हो जाएंगे.
दिल्ली में मानसून के आगमन से पहले, पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने बड़े नालों की सफाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस बार मानसून में जल जमाव की समस्या से लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा. हालांकि, कुछ दिन पहले हुई बरसात ने लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर कर दिया था. पहले की बरसात ने सरकारी दावों की पोल खोल दी थी और सड़कों पर जल जमाव के कारण आवाजाही ठप हो गई थी. अब देखने वाली बात यह होगी कि बड़े नाले की सफाई के बाद अगली बरसात में क्या स्थिति रहती है. क्या सड़कों पर जल जमाव होगा या नहीं, यह समय ही बताएगा. स्थानीय लोग इस स्थिति के सुधार की उम्मीद कर रहे हैं.
रिपोर्ट / नसीम अहमद