Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे में खुद को पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक बताने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर भी जीत ती जश्न मनाती हुई नजर आईं. सीमा हैदर PM मोदी और CM योगी की फोटो के साथ BJP का झंडा लेकर डांस किया. सीमा के जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
भगवा रंग की साड़ी और हाथ में भाजपा का झंडा लेकर ढोल की ताप पर नाचती हुई सीमा हैदर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में सीमा हैदर जश्न मनाती नजर आ रही हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की खुशी में लोगों को रसगुल्ले बांटकर उनका मुंह मीठा कराया. साथ ही मोहल्ले की औरतों के साथ मिलकर डांस भी किया. इस दौरान सीमा जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाती हुई भी नजर आईं. सीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जश्न के कई वीडियो भी शेयर किए हैं, जिन पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार, पलायन करने को मजबूर हो रहे लोग
पिछले साल भारत आईं सीमा
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पिछले साल अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. सीमा हैदर का कहना है कि पबजी गेम खेलते हुए उन्हें रबुपूरा के निवासी सचिन मीणा से प्यार हो गया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है और अभी सीमा जमानत पर हैं. सीमा हैदर करीब एक साल से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. सीमा अब खुद को हिंदू और भारतीय बताती हैं. वह अक्सर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी करती हैं. सीमा हैदर भारत सरकार से अपने लिए नागरिकता की मांग भी कर रही है. उनका कहना है कि वह सचिन मीणा के साथ ही अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं.
Input- Vijay Kumar