trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02546442
Home >>लोकतंत्र

Dilip Pandey: दिलीप पांडे इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव कहा- समय है कुछ और करने का...

Delhi: आप विधायक दिलीप पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ है और बहुत सारे बच्चों की जिंदगी के बेहतर होने की संभावनायें प्रबल हुई.  

Advertisement
Dilip Pandey: दिलीप पांडे इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव कहा- समय है कुछ और करने का...
Deepak Yadav|Updated: Dec 06, 2024, 01:23 PM IST
Share

Dilip Pandey: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दिलीप पांडे ने चुनावी दौड़ से खुद को बाहर करने का निर्णय लिया है. यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. इससे पहले, विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था.

राजनीतिक संतोष की भावना
दिलीप पांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें राजनीति में बने रहने का संतोष इस बात से है कि उनकी सरकार ने कई गरीबों के जीवन को आसान बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य की संभावनाएं बढ़ी हैं. यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

ये भी पढ़ेंगाजियाबाद में घंटे भर दबाकर चला बुलडोजर, वसुंधरा की 400 झुग्गियों को किया ध्वस्त

पांडे ने बताया कि राजनीति में संगठन निर्माण और चुनाव लड़ने के दायित्व को निभाने के बाद, अब समय है कि वह आम आदमी पार्टी में रहकर कुछ और करने का प्रयास करें. उन्होंने विश्वास जताया कि तिमारपुर विधानसभा में जो भी चुनाव लड़ेगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे. दिलीप पांडे ने अपनी आगामी किताब "गुलाबी खंजर" के लोकार्पण का भी जिक्र किया, जो इस महीने होने वाला है. उन्होंने अपने समर्थकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.

नए चेहरे की संभावना
दिलीप पांडे के चुनावी दौड़ से हटने का निर्णय पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. तिमारपुर से नए चेहरे पर दांव लगाने की संभावना है. इसके साथ ही, किराड़ी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी से अनिल झा को टिकट दिया गया है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}