trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02628092
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: झुग्गीवासियों को मतदान से वंचित करने की बड़ी साजिश: अरविंद केजरीवाल

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बाच आरोप-प्रत्यारोप जारी है.  अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले झुग्गीवासियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मताधिकार से वंचित करने की बड़ी साजिश का आरोप लगाया है.

Advertisement
Delhi Election 2025: झुग्गीवासियों को मतदान से वंचित करने की बड़ी साजिश: अरविंद केजरीवाल
Zee News Desk|Updated: Feb 02, 2025, 02:21 PM IST
Share

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले झुग्गीवासियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मताधिकार से वंचित करने की बड़ी साजिश का आरोप लगाया है. एक वीडियो संदेश में, केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें कई कॉल्स आईं हैं, जिनमें झुग्गी बस्तियों, धोबी घाटों और नौकर क्वार्टरों के निवासी कह रहे थे कि कुछ लोग उन्हें 3,000 रुपये का लालच दे रहे थे. इन लोगों का दावा था कि चुनाव आयोग उनके घर जाकर उनकी उंगली पर स्याही लगाएगा, जिससे वे मतदान के दिन अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

केजरीवाल ने लोगों से की अपील
केजरीवाल ने इस पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक बड़ी साजिश करार दिया. उन्होंने कहा यह एक धोखाधड़ी है. यह लोगों के खिलाफ एक खतरनाक योजना है. यदि आप गलती से इस साजिश का हिस्सा बनते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आप जेल भी जा सकते हैं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि धोखाधड़ी के मामलों में दोषी पाए जाने पर लोग 8-10 साल तक की सजा काट सकते हैं. केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को इस प्रकार के धोखाधड़ी वाले खेल में शामिल न होने की सलाह दी और कहा कि चुनाव से पहले कई इलाकों में इस तरह की धोखाधड़ी का पता चलने पर गिरफ्तारियां हो सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको पैसे दिए जा रहे हैं तो उन्हें ले लें, लेकिन अपनी उंगली पर स्याही नहीं लगवाने देना. यह जीवनभर की परेशानी बन सकती है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल का आरोप, BJP कर रही गुंडागर्दी, चलाया #AmitShahKiGundaGardi हैशटैग अभियान

BJP पर साधा निशाना
किसी पार्टी का नाम न लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह साजिश उनके खिलाफ की जा रही है. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो झुग्गियां तोड़ी जाएंगी और उनकी जमीन अमीर दोस्तों को सौंप दी जाएगी. वहीं, अगर आम आदमी पार्टी सरकार बनाती है तो वे किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ने देंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. AAP लगातार तीसरी बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है.

Read More
{}{}