trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02626825
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: रिठाला में AAP प्रत्याशी पर हमला, केजरीवाल बोले-हार देखकर हिंसा पर उतर आई BJP

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने रिठाला से मौजूदा विधायक मोहिंदर गोयल के साथ धक्का-मुक्की की घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
Delhi Election 2025: रिठाला में AAP प्रत्याशी पर हमला, केजरीवाल बोले-हार देखकर हिंसा पर उतर आई BJP
Deepak Yadav|Updated: Feb 01, 2025, 11:02 PM IST
Share

Mohinder Goyal: आम आदमी पार्टी (आप) ने रिठाला से मौजूदा विधायक मोहिंदर गोयल के साथ धक्का-मुक्की की घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महेंद्र गोयल पर जानलेवा हमला किया और उनकी हत्या करने की कोशिश की. 

केजरीवाल ने वीडियों शेयर कर साधा भाजपा पर निशाना 
आम आदमी पार्टी की तरफ से एक वीडियों शेयर किया गया है, जिसमें मोहिंदर गोयल बेहोश नजर आ रहे हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी चुनाव में बुरी तरह हार रही है और इसी बौखलाहट में वे हिंसा का सहारा ले रहे हैं. केजरीवाल ने मोहिंदर गोयल पर हमले की कड़ी निंदा की है और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है.

ये भी पढ़ें: 25 हजार की बचत दिखा रहे थे अरविंद केजरीवाल, सरकार ने 12 लाख तक इनकम दे दिया नो-टैक्स

संजय सिंह ने साधा भाजपा पर निशाना 
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी महेंद्र गोयल पर जानलेवा हमले का दावा किया है. उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के गुंडों ने जानलेवा हमला किया है और चुनाव आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उनका यह सवाल इस बात को उजागर करता है कि क्या चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है.

रिठाला से प्रत्याशी है मोहिंदर गोयल
आपको बात दें कि मोहिंदर गोयल रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में हैं . वहीं इस सीट से भाजपा ने कुलवंत राणा और कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. 

 

Read More
{}{}