trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02081691
Home >>लोकतंत्र

Jind News: हरियाणा के लाल केजरीवाल कल जींद से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, बदलाव जनसभा का होगा आयोजन

Jind News: कल हरियाणा के जींद में AAP की बदलाव जनसभा का आयोजन किया जाएगा. अनुराग ढांडा ने कहा कि जींद हरियाणा का दिल है, दिल में उतर जाएंगे तो पूरे हरियाणा में छा जाएंगे. इसलिए इसी बदलाव जनसभा के माध्यम और जींद की धरती से AAP हरियाणा में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी.

Advertisement
Jind News: हरियाणा के लाल केजरीवाल कल जींद से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, बदलाव जनसभा का होगा आयोजन
Divya Agnihotri|Updated: Jan 27, 2024, 06:42 PM IST
Share

Jind News: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को जींद में आयोजित बदलाव जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा ऐतिहासिक होगी. इस बदलाव रैली को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि जींद हरियाणा का दिल है, दिल में उतर जाएंगे तो पूरे हरियाणा में छा जाएंगे. इसलिए इसी बदलाव जनसभा के माध्यम और जींद की धरती से AAP हरियाणा में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. इस बदलाव में पूरे हरियाणा से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत हरियाणा के 7,000 गांवों और एक हजार से ज्यादा वार्ड से लोग पहुंचकर बदलाव का संकल्प लेंगे. 

अनुराग ढांडा ने कहा कि राजनीतिक रूप से जींद हरियाणा का सबसे ज्यादा एक्टिव क्षेत्र है. जींद जिले में एक लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. जींद के लोगों ने सबको सत्ता तक पहुंचाने का काम किया है, इसके बावजूद भी जींद पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर और गांधीजी कहते थे कि अगर बदलाव की शुरुआत करनी है तो सबसे पिछड़े व्यक्ति से करनी चाहिए. आम आदमी पार्टी जींद से हरियाणा के बदलाव की शुरुआत करना चाहती है. इसलिए हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में बदलाव की शुरुआत करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, इन लोगों की होगी 9 फरवरी को दिल्ली कोर्ट में पेशी

अनुराग ढांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनने की तरफ अग्रसर हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें खत्म कर देना चाहती है. ED और CBI का डर दिखा कर उन्हें और आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहती है, लेकिन हरियाणा की जनता अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है. भाजपा नहीं चाहती कि सामान्य परिवार से निकला हरियाणा का कोई व्यक्ति इतने बड़े पद पर पहुंचे. इसलिए भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल के बढ़ते कदमों को रोकना चाहती है. लेकिन हरियाणा के लोग भाजपा सरकार की इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी के जाने से कमजोर नहीं हुई बल्कि मजबूत हुई है. आम आदमी पार्टी में नेता एक ही है वह है अरविंद केजरीवाल. बाकी सभी कार्यकर्ता है और कार्यकर्ताओं के खून-पसीने से यह पार्टी आगे बढ़ती है.

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा को बने 57 साल हो गए, लेकिन न हरियाणा के अस्पतालों की व्यवस्था बदली, न स्कूलों की हालत में सुधार हुआ. बिजली के बिलों को लेकर मनोहर सरकार की खुली लूट चल रही है. टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली चल रही है. किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. इन सब मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा होगी. इसमें पूरे हरियाणा के हर एक गांव से लोग शामिल होंगे.

Read More
{}{}