Electricity Problems in Delhi: दिल्ली में बढ़ते पावर कट को लेकर सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने राजधानी में हो रही बिजली कटौती पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आप सरकार जाते ही दिल्ली की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. आतिशी के मुताबिक, जिन इलाकों में पहले 24 घंटे बिजली मिलती थी, वहां अब घंटों पावर कट हो रहा है. उन्होंने संगम विहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 6 घंटे से ज्यादा बिजली गायब रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
आतिशी ने कहा कि जब तक दिल्ली में हमारी सरकार थी, तब तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त थी, लेकिन जैसे ही हमारी सरकार गई, पावर कट की समस्या बढ़ने लगी. यह बीजेपी की नाकामी को दिखाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जानबूझकर बिजली आपूर्ति में बाधा डाल रही है, ताकि जनता को परेशान किया जा सके.
इन इलाकों में रही पावर कट
आतिशी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बिजली कटौती हुई है, उनकी सूची इस प्रकार है.
आतिशी ने कहा कि यह सूची दिखाती है कि दिल्ली में बिजली संकट गहराता जा रहा है.
जनता की बढ़ती परेशानी
बिजली कटौती से परेशान जनता अब सरकार से राहत की मांग कर रही है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही समस्या का समाधान निकलेगा. हालांकि, इस पावर कट के मुद्दे ने दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है और देखना होगा कि इसका असर आने वाले चुनावों पर पड़ता है या नहीं.
बीजेपी का पलटवार
इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि संगम विहार में 6 घंटे से ज्यादा पावर कट रहा, लेकिन इसकी वजह आप सरकार की गलत नीतियां हैं. उनका आरोप है कि आप सरकार ने बिजली कंपनियों को सब्सिडी देने में गड़बड़ी की, जिसका असर अब दिख रहा है. बिजली कटौती के बीच दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग जारी है. जनता अब सरकार से उम्मीद कर रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाए.
ये भी पढ़िए- जामिया कैंपस में सुबह-सुबह पुलिस रेड, 14 छात्रों को लिया हिरासत में,जानें पूरा मामला