trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02636983
Home >>लोकतंत्र

Bijwasan Election Result 2025: BJP के कैलाश गहलोत जीते, जानें कितने वोट मिले

Bijwasan Assembly Election Result 2025 Updates: बिजवासन सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने आप के सुरेंद्र भारद्वाज को करीबा 11276 वोटों से हराया. कैलाश गहलोत को लगभग 64951 तो वहीं सुरेंद्र भारद्वाज को 53675 वोट मिले.   

Advertisement
Bijwasan Election Result 2025: BJP के कैलाश गहलोत जीते, जानें कितने वोट मिले
Renu Akarniya|Updated: Feb 08, 2025, 05:41 PM IST
Share
Bijwasan Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: बिजवासन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभाओं में से एक है. बिजवासन निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है. AAP, BJP इस निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य राजनीतिक दल हैं. इस सीट पर आजतक कांग्रेस ने जीत दर्ज नहीं कर पाई है. 
 
बिजवासन सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने आप के सुरेंद्र भारद्वाज को करीबा 11276 वोटों से हराया. कैलाश गहलोत को लगभग 64951 तो वहीं सुरेंद्र भारद्वाज को 53675 वोट मिले. 
 
बिजवासन से विजेता उम्मीदवार (Bijwasan Winner Candidate)
प्रयाशी के नाम पार्टी हार/जीत
सुरेंद्र भारद्वाज AAP हार
कैलाश गहलोत BJP जीत
देवेंद्र सहरावत Cong. हार
कमल सिंह BSP हार
 
बिजवासन में किसका रहा दबदा? 
बिजवासन निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई. इस सीट पर अब तक चार बार चुनाव हो चुके हैं. 2008 औप 2103 में बीजेपी के सत प्रकाश राणा ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद इस सीट पर आम आदमी पार्टी का दबदबा है. साल 2015 और 2020 के चुनाव में आप ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर आज तक कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई है. 
 
2020 के विधानसभा चुनाव में AAP के भूपेंद्र सिंह जून ने 753 वोटों के अंतर से सीट जीती. भूपेंद्र सिंह जून को 45.83% वोट शेयर के साथ 57,271 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी के सत प्रकाश राणा को हराया, जिन्हें 56,518 वोट (45.22%) मिले. 2015 के विधानसभा चुनावों में, AAP के कर्नल देवेंद्र सहरावत ने सीट जीती और उन्हें 54.99% वोट शेयर के साथ 65,006 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार सत प्रकाश राणा को 45,470 वोट (38.46%) मिले और वह उपविजेता रहे. कर्नल देवेंद्र सहरावत ने सत प्रकाश राणा को 19,536 वोटों के अंतर से हराया. 
 
बिजवासन में कुल मतदाता
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में कुल मतदाता 199766 हैं. इनमें से 108757  पुरुष, 90821 महिला और 188 थर्ड जेंटर वोटर हैं.
Read More
{}{}