Delhi Election 2025: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने बुधवार को मतदाताओं से दिल्ली को विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने नई दिल्ली के जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
8 फरवरी को खिलेगा कमल
स्वराज ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद, स्वराज ने पार्टी की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि 8 फरवरी को केवल कमल खिलेगा. आज दिल्ली में लोकतंत्र का त्योहार है और मैं राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने की अपील करती हूं ताकि दिल्ली विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बन सके. आप देखेंगे, 8 फरवरी को केवल कमल खिलेगा.
ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज
दिल्ली के लोग मतदान में रिकॉर्ड बनाएं
इससे पहले आज, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास मार्ग स्थित मतदान केंद्र पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दिल्ली के लोग मतदान में रिकॉर्ड बनाएं. सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद सक्सेना ने कहा कि मैंने दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. मैं चाहता हूं कि दिल्ली के लोग मतदान में रिकॉर्ड बनाएं. सक्सेना की पत्नी संगीता सक्सेना ने भी अपना वोट डाला और दिल्ली के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने नागरिकों को भरपूर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें याद दिलाया कि यह छुट्टी का दिन नहीं बल्कि कर्तव्य का दिन है.