trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02611751
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: सैनी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है

Delhi Assembly Election 2025: सैनी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सुप्रीमो तिहाड़ से छुट्टी पर बाहर आए हैं और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जेल लौट आएंगे. केजरीवाल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में जमानत पर बाहर हैं. 

Advertisement
Delhi Election 2025: सैनी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है
Deepak Yadav|Updated: Jan 22, 2025, 09:13 AM IST
Share

Delhi Election 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को यमुना पार खदेड़ देने का आग्रह किया. 

सैनी ने किया राजेंद्र नगर की घटना का जिक्र 
सैनी ने मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से यह अपील की. पिछले साल एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह क्षेत्र काफी चर्चा में रहा था. जनसभा में आप सरकार पर हमला करते हुए सैनी ने आरोप लगाया कि वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. सैनी ने कहा कि उन्होंने स्वच्छ पानी का वादा किया था, लेकिन लोग गंदे पानी से जूझ रहे हैं. केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस जैसा बनाने का वादा किया था, लेकिन शहर की सड़कें खस्ता हालत में हैं.

ये भी पढ़ेंभाजपा सरकार और एजेंसियों ने दिल्ली में लगभग 12 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है- सौरभ

केजरीवाल तिहाड़ से आए छुट्टी पर बाहर- सैनी 
वह पिछले 10 वर्षों में अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए सैनी ने कहा कि आप सुप्रीमो तिहाड़ से छुट्टी पर बाहर आए हैं और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जेल लौट आएंगे. केजरीवाल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में जमानत पर बाहर हैं. सैनी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के लोग इस तरह की घृणित बयानबाजी को खारिज करते हैं. वे एक ईमानदार सरकार के साथ खड़े हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतगणना आठ फरवरी को होगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}