Delhi CM Announcement: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (आप) का शासन समाप्त कर दिया है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री पद का फैसला कब होगा.
बीजेपी विधायक दल की बैठक
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक सोमवार को दोपहर 3 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में दिल्ली के सभी विधायक और भाजपा के सातों सांसद मौजूद रहेंगे. बैठक में विधायक दल के नेता का चयन किया जा सकता है, जिससे मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस खत्म हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, 18 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है.
कौन होगा दिल्ली का सीएम?
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे हैं, इनमें से 9 नामों को शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इन्हीं 9 विधायकों में से CM, मंत्री और स्पीकर का नाम तय होगा. विधायक दल का नेता यानी की सीएम चुने जाने के बाद, भाजपा उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. यह बैठक भाजपा के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही महत्वपूर्ण है.
भाजपा की रणनीति
दिल्ली के मुख्यमंत्री की घोषणा अभी तक नहीं होने की चर्चा के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में एक बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई.
पीएम मोदी की वापसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर गए हुए थे, लेकिन अब वह वापस आ गए हैं. ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला होना तय है. भाजपा नेताओं ने पहले ही कहा था कि 20 फरवरी से पहले सीएम पद पर फैसला हो जाएगा. इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बता दें कि दिल्ली में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी का शासन खत्म किया. आप को सिर्फ 22 सीटें जीतकर ही संतोष करना पड़ा.