trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02652927
Home >>लोकतंत्र

Delhi CM Announcement: रेखा गुप्ता के सिर सजा दिल्ली का ताज, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी CM

Delhi CM Rekha Gupta: भाजपा के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना जा गया. अब कल यानी की 20 फरवरी को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. 

Advertisement
Delhi CM Announcement: रेखा गुप्ता के सिर सजा दिल्ली का ताज, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी CM
Renu Akarniya|Updated: Feb 19, 2025, 08:39 PM IST
Share

Delhi CM Announcement: दिल्ली चुनाव परिणाम घोषित होने के 11 दिन बाद बुधवार को दिल्ली को मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम होंगे. भाजपा के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में  रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना जा गया. अब कल यानी की 20 फरवरी को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. 

रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ पर्यवेक्षक चुने गए. दोनों पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक शुरू हुई. बीजेपी के मुख्यमंत्री चयन के बाद अब सभी विधायक और विधायक दल के नेता एलजी ऑफिस जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कल दोपहर 11 बजे तय समय पर शपथ ग्रहण होगा. 

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 70 में से 48 सीटें जीती. इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) को एक महत्वपूर्ण झटका लगा, वह केवल 22 सीटें जीतने में सफल रही. भाजपा 27 वर्षों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Rekha Gupta: हरियाणा के गांव में जन्म, 2 साल की उम्र में दिल्ली में रखा कदम, कौन हैं रेखा गुप्ता और जानें राजनीतिक सफर  

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में AAP प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों के अंतर से हराने वाले परवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार के रूप में उभरे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे के रूप में उनकी वंशावली से उनकी राजनीतिक स्थिति और भी मजबूत हुई है.

Read More
{}{}