trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02621263
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: गंगा में डुबकी मैंने लगाई और ठंड इन्हें लग गई, जानें किस पर शाह ने किया वार

Delhi Assembly Election 2025: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है. उनका यह बयान धार्मिक आस्था के संदर्भ में विवाद उत्पन्न कर गया. हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वह किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते.

Advertisement
Delhi Election 2025: गंगा में डुबकी मैंने लगाई और ठंड इन्हें लग गई, जानें किस पर शाह ने किया वार
Renu Akarniya|Updated: Jan 28, 2025, 10:01 PM IST
Share

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपनी पार्टियों को जीताने के लिए रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार  को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बदरपुर और कालकाजी में चुनावी रैली की. जिसमें उन्होंने का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. 

'गंगा में डुबकी मैंने लगाई और ठंड खड़गे को लगी'
हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर अमित शाह ने तीखा पलटवार किया. खड़गे ने गंगा में डुबकी लगाने को लेकर सवाल उठाया था, जिससे शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाई और ठंड खड़गे को लगी. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है. उनका यह बयान धार्मिक आस्था के संदर्भ में विवाद उत्पन्न कर गया. हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वह किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते.

खड़गे ने अपने जीवन में कभी डुबकी नहीं लगाई
अमित शाह ने खड़गे के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई, लेकिन खड़गे जी को ठंड लग गई. उन्होंने यह भी कहा कि खड़गे ने अपने जीवन में कभी डुबकी नहीं लगाई, फिर भी उन्होंने गरीबों के लिए क्या किया, यह सवाल उठाया. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस और AAP को है भाईजान की चिंता, दिल्ली चुनाव प्रचार में गरजे योगी

 

यमुना में जहर मिलाने का आरोप पर केजरीवाल पर वार
चुनावी रैली में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. शाह ने कहा कि जल बोर्ड ने केजरीवाल के दावे को खारिज किया है और उन्हें रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी. 

केजरीवाल की राजनीति पर अमित शाह ने किए सवाल
अमित शाह ने केजरीवाल की राजनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि वे राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी बनाई. इसके अलावा, केजरीवाल ने कांग्रेस का समर्थन लिया, जबकि उन्होंने पहले कहा था कि वे ऐसा नहीं करेंगे. शाह ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने सुरक्षा और गाड़ी ली और करोड़ों का 'शीशमहल' बनवाया. 

गरीब कल्याण की योजनाएं नहीं होंगी बंद 
बदरपुर में जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने तय किया है कि वे एक भी गरीब कल्याण की योजना बंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जैसे कि मुफ्त इलाज, घर, शौचालय, राशन और गैस सिलेंडर. शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान दिया है. 

ये भी पढ़ें: Nighat Abbas: BJP छोड़कर Congress में शामिल होने वाली निघत अब्बास कौन हैं, फोटो देख दिल थाम बैठेंगे

 

चुनाव जीतना जरूरी, मुख्यमंत्री का चयन बाद में 
दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर अमित शाह ने कहा कि यदि बीजेपी जीतती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर कोई स्पष्टता नहीं दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद नई दिल्ली से हारने जा रहे हैं. शाह ने कहा कि अभी उनका मुख्य उद्देश्य चुनाव जीतना है, मुख्यमंत्री का चयन बाद में किया जाएगा.

Read More
{}{}