Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. सभी प्रार्टीयों ने चुनाव प्रचार में अपनी जान झोंक दी है. रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के जंगपुरा पहुंचे. वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पिछले 10 वर्षों में जंगपुरा से अद्भुत प्यार और समर्थन मिला है. यही कारण है कि मैंने अपने सबसे प्रिय मनीष सिसोदिया को आप सभी को सौंप दिया. वह मेरे सबसे प्रिय हैं. वह मेरे छोटे भाई हैं, मेरे 'सेनापति' हैं. हम जंगपुरा में विकास को कई गुना बढ़ाएंगे. हम उन सभी कार्यों को पूरा करेंगे जो रुके हुए हैं.
AAP को वोट करें बिजली का बिल आएगा जीरो- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे रहा कि जो लोग चाहते हैं बिजली का बिल जीरो आए वे AAP को वोट दें और जो लोग बिजली के बिल के रूप में भारी रकम चाहते हैं, वे BJP को वोट दें. भाजपा ने घोषणा की है कि वे सरकार बनने के बाद बिजली पर सब्सिडी खत्म कर देंगे. वह मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई कह रहा है कि दिल्ली में AAP सरकार बनाएगी. हमारी अगली सरकार में भी मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम होंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Election: 'एक हैं तो सेफ हैं' व 'बंटेंगे तो कटेंगे', शाह की रैली में लगे नारे
मनीष सिसोदिया ने कही ये बात
वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर मैं विधायक बना तो अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और डिप्टी सीएम के तौर पर बैठूंगा. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि जंगपुरा के लोग भी डिप्टी सीएम बनेंगे, क्योंकि जंगपुरा के किसी भी व्यक्ति का किसी भी सरकारी दफ्तर में एक कॉल ही किसी भी काम के लिए काफी होगा. कोई भी सरकारी कर्मचारी डिप्टी सीएम के निर्वाचन क्षेत्र के किसी व्यक्ति का फोन न उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा.