Delhi Election 2025: राजधानी में विधामसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल आज नजफगढ़ में जनसभा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 10 साल पहले किए गए सभी वादे पूरे किए हैं. 10 साल पहले 6 घंटे बिजली जाती थी. अब 24 घंटे बिजली आती है. वहीं भाजपा के 20 राज्यों में सरकार एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं. गुजरात में 30 साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है. दिल्ली में ही बस 24 घंटे बिजली आती है.
गलत बटन दबाने पर चली जाएगी बिजली
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर आपने गलत बटन दबाया तो घर की बिजली चली जाएगी. 24 घंटे बिजली चाहिए तो झाड़ू का बटन दबाएं. अगर पावर कट चाहिए तो BJP को वोट दें.
फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली देना ये जादू सिर्फ अरविंद केजरीवाल को करना आता है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए थे. बोले बीजेपी को वोट दें. वह खुद बताएं यूपी में कितने घंटे बिजली आती है. लखनऊ में 8 घंटे नोएडा में 6 घंटे के पावर कट लगते होते हैं. उत्तर प्रदेश में बिजली के 8000 से 10000 बिल आते हैं, लेकिन मैं हर महीने 4000 आप लोगों के बचा रहा हूं.उन्होंने कहा, जब मैं सीएम था तो प्रधानमंत्री के दोस्त ने उन पर बिजली कंपनी बेचने का जोर डाला. अगर ऐसा हो जाता तो आप का हर महीने 10000 बिजली का बिल आ रहा होता. मैने पीएम के दोस्त से कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ धोखा नहीं कर सकता.
मोहल्ला क्लीनिक पर केजरीवाल ने कही ये बात
बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली में सरकार बनने पर मोहल्ला क्लीनिक में हुए घोटाले की जांच की जाएगी. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आ गई तो हर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक बनवा दूंगा. केजरीवाल ने कहा झाड़ू घर की लक्ष्मी मानी जाती है.इसका बटन दबाने से फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक में फ्री इलाज, फ्री बस सेवा मिलती है.
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने BJP के अरमानों पर फेरा पानी, नई सरकार बनने के बाद पेश होगी CAG रिपोर्ट
BJP मुझे देती है गाली- केजरीवाल
आप संयोजक ने कहा कि पहले पानी के बिल पानी के बिल जीरो आते थे षड्यंत्र करके मुझे जेल भेज दिया गया. अभी गलत बिल आ रहे हैं, लेकिन उन्हें भरने की जरूरत नहीं है. दोबारा सीएम बनने पर पानी के सारे बिल हम माफ कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि हर महिला के अकाउंट में 2100 रुपए महीना दिया जाएगा. वहीं बुजुर्गों का ईलाज दिल्ली सरकार उठाएगी. साथ ही छात्रों को बस यात्रा फ्री में मिलेंगी , मेट्रो में 50% राहत दी जाएगी. इन सब के अलावा सीवर लाइने बदली जाएंगी, राशन कार्ड बनवाने शुरू किया जाएग, रोजगार के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा सपना था हर घर को साफ पानी मिले, जल्द ही पूरी दिल्ली में साफ पानी आएगा. मैं जब अपने काम की बात करता हूं तो बीजेपी वाले मुझे गालियां देते हैं. वो कहते हैं केजरीवाल आतंकी है, राक्षस है. भाजपा ने रेलवे में बुजुर्गों को जो राहत मिलती थी उसे खत्म कर दिया. मुझे गाली देने से क्या होगा. ये झुग्गियों में जा रहे हैं, उनकी नजर जमीन पर है.
Input- RITESH YADAV