trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02606514
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: 8वें वेतन आयोग को लेकर चुनावी मैदान में BJP, केजरीवाल पर उठाए ये गंभीर सवाल

Delhi Election 2025: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता हर सवाल का जवाब चाहती है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मुद्दा अनदेखा न हो. दिल्ली चुनाव में यह देखना रोचक होगा कि बीजेपी की यह रणनीति कितनी सफल होती है और आम आदमी पार्टी इन आरोपों का कैसे जवाब देती है.

Advertisement
Delhi Election 2025: 8वें वेतन आयोग को लेकर चुनावी मैदान में BJP, केजरीवाल पर उठाए ये गंभीर सवाल
Delhi Election 2025: 8वें वेतन आयोग को लेकर चुनावी मैदान में BJP, केजरीवाल पर उठाए ये गंभीर सवाल
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Jan 18, 2025, 02:38 PM IST
Share

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच बीजेपी ने 8वें वेतन आयोग को अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा बना लिया है. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी देने के बाद बीजेपी इसे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ा कदम बता रही है. दिल्ली में चार लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. बीजेपी नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया जनहितैषी निर्णय बताया है.

दिल्ली में चार लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा 
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बांसुरी स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 8वें वेतन आयोग के फायदे गिनाए. बांसुरी स्वराज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला देशभर के 48 लाख सरकारी कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनभोगियों को लाभान्वित करेगा. दिल्ली में चार लाख से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को इसका सीधा फायदा होगा. महंगाई भत्ता, होम अलाउंस और किराए जैसी सुविधाएं बेहतर होंगी, जिससे कर्मचारियों का जीवन स्तर सुधरेगा.

केजरीवाल सरकार पर बीजेपी का हमला
इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जनता के प्रति जवाबदेही से बच रही है. कोविड के दौर में अरविंद केजरीवाल की संपत्ति में 40 गुना वृद्धि हुई. यह कैसे हुआ, इसका जवाब आज तक नहीं मिला. जनता को यह जानने का पूरा हक है. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को इस मुद्दे पर सफाई देनी होगी. सिसोदिया के 1.53 करोड़ के लोन पर सवाल उठाते हुए सचदेवा ने कहा कि सिसोदिया ने यह लोन किसी बैंक से नहीं बल्कि एक निजी व्यक्ति से लिया है. यह पैसा कहां से आया और क्यों लिया गया, इसकी जांच होनी चाहिए. अगर यह शिक्षा से जुड़ी योजना का हिस्सा था, तो इसे योजना के तहत क्यों नहीं लिया गया.

डॉक्यूमेंट्री विवाद पर बीजेपी का रुख
अरविंद केजरीवाल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'Unbreakable' को लेकर हुए विवाद पर बीजेपी ने सफाई दी. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगवाई. इस पर सचदेवा ने कहा कि यह विषय न्यायालय का है. अगर डॉक्यूमेंट्री में कुछ तथ्य पेश करने थे, तो कोर्ट में दिखाना चाहिए था. हमारा उद्देश्य पारदर्शिता बनाए रखना है, न कि स्क्रीनिंग रोकना.

बीजेपी की रणनीति
बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 8वें वेतन आयोग और आम आदमी पार्टी की कथित अनियमितताओं को वह चुनावी मुद्दा बनाकर जनता के बीच ले जाएगी. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता हर सवाल का जवाब चाहती है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मुद्दा अनदेखा न हो. दिल्ली चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी की यह रणनीति किस हद तक कारगर साबित होती है और आम आदमी पार्टी इन आरोपों का क्या जवाब देती है.

ये भी पढ़िए-  किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी देने का वादा,चुनावी मैदान में नए मुद्दे की गूंज

Read More
{}{}