Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बीच चुनावी जंग जारी है. इस चुनावी माहौल के बीच एक महिला प्रत्याशी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का समर्थन कर दिया है, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है.
सरिता सिंह की राजनीतिक रणनीति
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी सरिता सिंह, जो रोहतास नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान को अपने चुनाव प्रचार का हिस्सा बना लिया है. वह इस बयान को न केवल समर्थन दे रही हैं, बल्कि यह भी बता रही हैं कि यह बयान कैसे केजरीवाल के लिए फायदेमंद हो सकता है. सरिता सिंह का कहना है कि बीजेपी जीतती है तो दिल्लीवासियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, वे सब खत्म हो जाएंगी.
यूपी सीएम योगी का बयान
योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे वाला बयान पिछले चुनावों में भी चर्चा का विषय रहा था. हरियाणा और महाराष्ट्र में इस बयान का व्यापक समर्थन मिला था. कई नेताओं ने इसे योगी का व्यक्तिगत बयान बताया था, लेकिन महाराष्ट्र में जब उन्होंने इसे दोहराया तो कई नेताओं ने विरोध किया. इस बार दिल्ली चुनाव में इस बयान की फिर से चर्चा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनाव आचार संहिता लगातार टूटने का दोषी कौन? ECI पर उठे सवाल
AAP उम्मीदवार सरिता सिंह की स्पष्टता
जब मीडिया ने सरिता सिंह से पूछा कि बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा इस नारे का उपयोग कर क्या संदेश देना चाहते हैं, तो उन्होंने स्पष्ट उत्तर दिया. सरिता ने कहा, इस बार दिल्ली के लोग बंटे और गलती से बीजेपी जीती तो जो सुविधाएं मिल रही हैं, वो सब कट जाएंगी. उनका यह बयान दर्शाता है कि वह अपने चुनावी प्रचार में कितनी गंभीरता से लगी हुई हैं.
योगी के बयान को लेकर वोट मांग रही हैं AAP उम्मीदवार
सरिता सिंह के तर्क और बयान ने राजनीतिक रणनीतियों में एक नया मोड़ ला दिया है. वह अपने क्षेत्र में योगी के बयान को लेकर वोट मांग रही हैं और इसे केजरीवाल के लिए लाभकारी बता रही हैं. उनका यह कदम यह दर्शाता है कि कैसे एक बयान चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकता है. सरिता सिंह का कहना है कि इस बार लोग केजरीवाल के साथ हैं और बीजेपी का नारा उनके लिए है. यह स्पष्ट है कि चुनावी माहौल में जनता की राय और उनकी प्राथमिकताएं भी महत्वपूर्ण हैं.