trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02618039
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले बढ़ी BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें, पंजाब में मानहानि का केस दर्ज

Delhi Assembly Election 2025: प्रवेश वर्मा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में लाखों पंजाबी निवास करते हैं, जिनके परिवारों ने देश के लिए बलिदान दिया है.

Advertisement
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले बढ़ी BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें, पंजाब में मानहानि का केस दर्ज
Renu Akarniya|Updated: Jan 26, 2025, 04:57 PM IST
Share

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बीच नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है. प्रवेश वर्मा पर पंजाब में मानहानि का केस दाखिल हुआ. पंजाबियों पर दिए गए बयान को लेकर बठिंडा में मानहानि का केस दर्ज हुआ है. रविंद्र सिहं नाम के शख्स ने बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया है. 

इस मामले में  प्रवेश वर्मा को एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है. यह नोटिस उन्हें दिल्ली में चुनाव के लिए पंजाबी की कार वाले को लेकर भेजा गया है. प्रवेश वर्मा ने कहा था कि दिल्ली चुनाव के लिए पंजाब की नंबर वाली गाड़ियां आई हुई हैं. इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया है और माफी मांगने की बात कही गई है.  

प्रवेश वर्मा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में लाखों पंजाबी निवास करते हैं, जिनके परिवारों ने देश के लिए बलिदान दिया है. केजरीवाल ने यह भी बताया कि विभाजन के बाद कई पंजाबी शरणार्थी दिल्ली आए थे, इसलिए बीजेपी नेता का बयान पंजाबियों का अपमान है.   

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025 : अमानतुल्लाह खान का दावा, ओवैसी BJP को लाभ पहुंचाने के लिए लड़ रहे हैं चुनाव

 

इस विवाद में प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था. वर्मा ने आरोप लगाया था कि आप नेताओं ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. उन्होंने कहा कि आप नेता अपनी हार के कारण निराशा में झूठ बोल रहे हैं.   

प्रवेश वर्मा के वकील ने मीडिया को बताया कि वर्मा ने जो कहा ही नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने केजरीवाल और मान से माफी मांगने और 100 करोड़ का हर्जाना भरने की मांग की है. वर्मा का कहना है कि यह हर्जाना क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा. इसके बाद ही अब पंजाब में प्रवेश वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ है और माफी मांगने की बात कही गई है. 

Read More
{}{}