trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02636586
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: केजरीवाल ने जिस आंकड़े पर मचाया बवाल, चुनाव आयोग ने कर दिया जारी, पर अब भी कुछ है बाकी!

Delhi election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान  5 फरवरी को हो गया. वहीं वोटो की काउंटिंग  8 फरवरी को की जाएगी. इस दौरान,  अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए थे  चुनाव आयोग द्वारा मतदान के आंकड़े न जारी करने पर सवाल उठाए हैं 

Advertisement
Delhi Election 2025: केजरीवाल ने जिस आंकड़े पर मचाया बवाल, चुनाव आयोग ने कर दिया जारी, पर अब भी कुछ है बाकी!
Zee News Desk|Updated: Feb 07, 2025, 11:04 PM IST
Share

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को संपन्न हो गया. वहीं चुनाव परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. इस बीच, चुनाव आयोग द्वारा मतदान के आंकड़े जारी न करने को लेकर आम आदमी पार्टी AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. 

केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, कई बार अनुरोध करने के बावजूद चुनाव आयोग ने फॉर्म 17-सी और विधानसभा स्तर पर प्रत्येक बूथ पर डाले गए वोटों का विवरण अपलोड करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने एक वेबसाइट "transparentelections.in" बनाई है, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के फॉर्म 17-सी के आंकड़े अपलोड किए गए हैं. इन फॉर्म्स में हर मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का पूरा विवरण मौजूद है. केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी पार्टी दिनभर सभी मतदान केंद्रों और विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े जारी करेगी ताकि मतदाताओं तक सही जानकारी पहुंच सके. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को यह पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसा करना चाहिए था, लेकिन वे ऐसा करने से मना कर रहे हैं.

इससे पहले, चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथियां घोषित करते समय यह जानकारी दी थी कि फाइनल आंकड़े जारी करने में समय लगता है और यह मुद्दा लोकसभा चुनाव के दौरान भी उठाया गया था, जिसका जवाब आयोग ने दिया था. हालांकि, केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर आंकड़े साझा करने में देरी का आरोप लगाया.

चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को मतदान के आंकड़े जारी किए, जिसमें कुल मतदान प्रतिशत 60.54% बताया गया. मतदान करने वाले कुल 94,51,997 मतदाताओं में से 50,42,988 पुरुष, 44,08,606 महिलाएं और 403 अन्य श्रेणी के मतदाता थे. हालांकि, इन आंकड़ों में ईटीपीबीएमएस (ईलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन ऑफ पोस्टल बैलट्स) के माध्यम से डाले गए वोट, डाक मतपत्र के जरिए डाले गए वोट, और चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित मतदाताओं का विवरण शामिल नहीं किया गया था. चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि मतदान के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा फॉर्म 17-सी के जरिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का विवरण पहले ही मतदान एजेंटों के साथ साझा किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: फ्रिज से लड्डू खाने पर मां ने 4 साल के मासूम को गर्म तवे पर बैठाया

चुनाव आयोग ने 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के आंकड़े भी जारी किए हैं. इनमें से कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत की जानकारी इस प्रकार है. नरेला: 61.85%, बुराड़ी: 59.48%, तिमारपुर: 55.98%, आदर्श नगर: 56.43%, बादली: 63.03%, रिठाला: 57.89%, शालीमार बाग: 58.28%, मंगोल पुरी: 64.81%, रोहिणी: 62.15%, त्रि नगर: 62.21%, मटिया महल: 65.11%, करोल बाग: 54.55%, जनक पुरी: 62.65%, द्वारका: 61.96%, नजफगढ़: 64.14%, बिजवासन: 61.13%, पालम: 62.41%, मादीपुर: 63.28%, तिलक नगर: 60.05%, संगम विहार: 61.08%, त्रिलोक पुरी: 65.28%, कोंडली: 62.97%, पटपड़गंज: 60.75%, विश्वास नगर: 60.72%, कृष्णा नगर: 64.04%, सीलमपुर: 68.71%घोंडा: 61.03%, मुस्तफाबाद: 69.01%, करावल नगर: 64.4%, इस आंकड़े के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अलग-अलग रहा, लेकिन कुल मिलाकर लगभग 60% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Read More
{}{}