trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02608034
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: मनोज तिवारी का सियासी दाव, कहा- 'हर सीट पर लहराएगा भगवा, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी करेंगे जीत दर्ज'

Delhi Election 2025: दिल्ली की राजनीति में मुस्लिम बहुल सीटों का हमेशा खास महत्व रहा है. मनोज तिवारी ने इन सीटों पर बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि यह किसी को हैरान नहीं करेगा.

Advertisement
Delhi Election 2025: मनोज तिवारी का सियासी दाव, कहा- 'हर सीट पर लहराएगा भगवा, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी करेंगे जीत दर्ज'
Delhi Election 2025: मनोज तिवारी का सियासी दाव, कहा- 'हर सीट पर लहराएगा भगवा, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी करेंगे जीत दर्ज'
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Jan 19, 2025, 05:17 PM IST
Share

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के राजनीतिक समीकरण लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी जंग चरम पर है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार बीजेपी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर जीत हासिल करेगी और मुस्लिम बहुल सीटों पर भी भगवा झंडा लहराने में सफल रहेगी.

मनोज तिवारी का भरोसा पीएम मोदी की गारंटी पर
मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी गारंटी को चुनावी सफलता का आधार बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग लंबे समय से पीएम मोदी की गारंटी का इंतजार कर रहे थे. अब जब प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लिए अपनी योजनाओं की गारंटी दी है, तो लोगों का भरोसा पूरी तरह बीजेपी पर है. यह गारंटी महज वादे नहीं, बल्कि एक मजबूत भरोसा है जो लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करेगी. तिवारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की योजनाएं हर वर्ग के लिए हैं. 2500 रुपये प्रत्येक महिला को, गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये और बुजुर्गों के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाएं बीजेपी की नीयत और नीति को दर्शाती हैं. ये वादे सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें पूरा करना बीजेपी की पहचान है.

मुस्लिम सीटों पर बीजेपी का दावा
दिल्ली की राजनीति में मुस्लिम बहुल सीटें हमेशा से अहम भूमिका निभाती रही हैं. तिवारी ने इन सीटों पर बीजेपी की मजबूत स्थिति का दावा करते हुए कहा कि मुस्लिम सीटों पर बीजेपी की जीत किसी को चौंकाएगी नहीं. लोग अब धर्म और जाति से ऊपर उठकर विकास के मुद्दों पर वोट देने लगे हैं. यह बदलाव पीएम मोदी की गारंटी और उनकी योजनाओं की वजह से आया है.

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 1000 रुपये का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी अपने वादों को पूरा नहीं किया. इसके उलट बीजेपी जो कहती है, उसे पूरा करती है. यही वजह है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है.

70 सीटों पर जीत का दावा
मनोज तिवारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि अगर बीजेपी को दिल्ली की सभी 70 सीटें मिल जाएं, तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने इसे पार्टी की रणनीति, पीएम मोदी की गारंटी और जनता के बढ़ते विश्वास का परिणाम बताया.

दिल्ली में बदल रहा है सियासी समीकरण
बीजेपी के इस दावे के बाद दिल्ली की सियासत और गर्मा गई है. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने-अपने गढ़ बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बीजेपी ने आक्रामक चुनाव प्रचार और योजनाओं के दम पर पूरा चुनावी परिदृश्य बदलने का दावा किया है. अब देखना यह है कि मनोज तिवारी के इस बयान का क्या असर होता है और क्या बीजेपी वाकई दिल्ली में इतिहास रचने में कामयाब होगी.

ये भी पढ़िए -  दिल्ली के चुनावी रण का केंद्र बनीं ये 5 सीटें, क्या AAP अपना गढ़ बचा पाएगी?

Read More
{}{}