trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02611335
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: क्या दिल्ली में चलेगा योगी मॉडल? जानें क्या बोले मुस्लिम समुदाय के लोग

Delhi Assembly Election 2025: ख्याला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों से खास बातचीत की और उनसे पूछा कि दिल्ली में क्या योगी मॉडल कामयाब होगा, क्या यूपी की तरह दिल्ली में भी योगी मॉडल चलेगा? इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का साफ-साफ कहना है कि दिल्ली में योगी मॉडल नहीं चलेगा. 

Advertisement
Delhi Election 2025: क्या दिल्ली में चलेगा योगी मॉडल? जानें क्या बोले मुस्लिम समुदाय के लोग
Zee Media Bureau|Updated: Jan 21, 2025, 08:27 PM IST
Share

Delhi Assembly Election 2025: राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हैं और सभी पार्टियों अपने वोटर को लुभाने में जुटी हुई हैं. इस कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के समर्थन में सभाएं करने वाले हैं. दिल्ली में योगी 4 जिन में 14 सभाएं करेंगे, जो कि 23 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेंगी.  

बता दें कि 23 जनवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनकपुरी विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शुद्ध के समर्थन में प्रचार करेंगे. वहीं 25 जनवरी को राजौरी गार्डन विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थन में सभा करेंगे. 

इसी सिलसिले में ज़ी मीडिया की टीम ने राजौरी गार्डन विधानसभा के ख्याला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों से खास बातचीत की और उनसे पूछा कि दिल्ली में क्या योगी मॉडल कामयाब होगा, क्या यूपी की तरह दिल्ली में भी योगी मॉडल चलेगा? इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का साफ-साफ कहना है कि दिल्ली में योगी मॉडल नहीं चलेगा. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'घर बैठ जाओ, हाथ पैर टूट जाएंगे, यह हमारे घर का चुनाव है', आतिशी का बिधूड़ी के भतीजे पर आरोप

लोगों ने कहा कि यूपी की तरह दिल्ली में हिंदू मुस्लिम नहीं करना है. यहां के हिन्दू मुस्लिम भाइयों में एकता है और यह एकता बनी रहनी चाहिए. इसलिए दिल्ली में योगी मॉडल नहीं चलेगा. 

वहीं इस मामले में राजौरी गार्डन बीजेपी प्रत्याशी सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से योगी मॉडल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी मॉडल चल रहा है और दिल्ली में भी योगी मॉडल बनेगा और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं राजौरी गार्डन आम आदमी पार्टी प्रत्याशी धनवंती चंदेला का कहना था कि दिल्ली में योगी मॉडल नहीं चलेगा. दिल्ली में सिर्फ केजरीवाल मॉडल चलेगा. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने काम किया है. 

इसके साथ ही राजौरी गार्डन विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल चंदेला का कहना है दिल्ली में हिंदू मुसलमान नहीं होने देंगे. क्योंकि योगी हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ा देता है और दिल्ली में बुलडोजर राज नहीं चलने देंगे. यूपी में जो भी आवाज उठाता है, उसके घर पर बुलडोजर चला दिया जाता है. इसलिए दिल्ली में बुलडोजर नहीं चलेगा और योगी मॉडल कामयाब नहीं होगा. 

Input: Rajesh Kumar Sharma 

Read More
{}{}