Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है. असदुद्दीन ओवैसी के इस निर्णय ने दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियों को बढ़ा दिया है.
AIMIM से मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन लड़ेगा चुनाव
बता दें कि सोमवार (9 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. वहीं, मंगलवार को ओवैसी की पार्टी ने मुस्तफाबाद सीट पर बड़ा दांव खेला है. ताहिर हुसैन के चुनावी मैदान में उतरने से मुस्तफाबाद का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. 2015 के विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम वोट बंट गए थे, जिसका फायदा बीजेपी को मिला था. अब ताहिर हुसैन के चुनावी मैदान में आने से मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव और भी रोचक हो गया है.
जेल में रहकर चुनाव लड़ेगा ताहिर हुसैन
ताहिर हुसैन नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे हैं. वर्ष 2020 में दिल्ली दंगों में नाम आने पर आप ने ताहिर को पार्टी से निकाल दिया था. वह 2020 से जेल में बंद हैं और उन पर यूएपीए, दंगे की साजिश समेत कई धाराओं में 11 केस दर्ज हैं. वह जेल में रहकर ही चुनाव लड़ने वाला है.
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है, एआईएमआईएम से ताहिर हुसैन के मैदान में आने से मुस्लिम वोट बंटने की संभावना है. इस सीट से आप ने आदिल अहमद खान को प्रत्याशी घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल ने ऑटोवालों को दी 5 गारंटी,बेटी की शादी समेत दिए जाएंगे ये खर्च
वोट काटने के लिए है बीजेपी की साजिश
AAP की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बयान दिया कि बीजेपी इसी तरह की नकारात्मक राजनीति करती आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट काटने के लिए कभी बीएसपी तो कभी एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को खड़ा करती है.
किसकी बी-टीम हैं ओवैसी
दिल्ली चुनाव के लिए AIMIM द्वारा पूर्व AAP पार्षद ताहिर हुसैन को मैदान में उतारने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है, हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. हम इसका समर्थन नहीं करते हैं. अगर असदुद्दीन ओवैसी जहां भी उम्मीदवार उतारते हैं, वहां जीत के अंतर देखें तो पता चल जाएगा कि वह किसके निर्देश पर काम कर रहे हैं और असदुद्दीन ओवैसी किसकी बी टीम हैं.
ओछी राजनीति कर रहे हैं औवेसी
वहीं इसको लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ओवैसी ने अपने पार्टी से ताहिर हुसैन को चुनाव मैदान में उतारा है. ताहिर हुसैन वही आदमी है, जिसने आईबी के एक अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में षडयंत्र रचा था. सासंद ने कहा कि औवेसी ओछी राजनीति कर रहे हैं.