Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान पूरे इलाके में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला. राघव चड्ढा ने कहा कि यह वही सीट है, जहां से उन्होंने विधायक के रूप में जनता की सेवा की थी. इस बार वे दुर्गेश पाठक के लिए जनता से वोट मांगने आए हैं. बता दें कि राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से साल 2020 में विधायक रह चुके हैं.
राघव चड्ढा ने इस रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था. AAP के समर्थकों ने झाड़ू लहराते हुए 5 साल केजरीवाल और झाड़ू चलेगी के नारे लगाए. वहीं उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्म भूमि है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दोबारा से यहां आने का अवसर मिला है. यही वह सीट है, जिसने मुझे बतौर विधायक सेवा करने का मौका दिया था. आज मैं दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांगने आया हूं. जब 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो यह सीट हमारी पहली जीत होगी.
जनता से की अपील
राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. यह सब तभी संभव हुआ जब जनता ने केजरीवाल सरकार को पूर्ण बहुमत दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि AAP सरकार ने दिल्ली में कितना काम किया है. बाकी पार्टियों की सरकारों ने सिर्फ वादे किए, लेकिन उन्हें निभाया नहीं. जनता से अपील करते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि दिल्ली में विकास की यह रफ्तार बनी रहे, तो दुर्गेश पाठक को अपना समर्थन दें.
दुर्गेश पाठक ने दिन रात किया काम
राघव चड्ढा ने दुर्गेश पाठक को एक मजबूत नेता बताते हुए कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. साथ ही वह शुरू से ही आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गेश पाठक एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हर मुश्किल वक्त में पार्टी और जनता के साथ खड़े रहकर काम किया है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि राजेंद्र नगर की जनता को एक ऐसा विधायक मिलेगा जो दिन-रात उनकी सेवा में रहेगा. हम हर घर तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस विकास को और आगे बढ़ाएंगे.
दुर्गेश पाठक ने कही ये बात
वहीं, राजेंद्र नजर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक बोले, राजेंद्र नगर विधानसभा में भाई राघव चड्ढा जी के आने से अलग ही जोश देखने को मिला है. राजेंद्र नगर विधानसभा की सड़कों पर उतरा ये जन सैलाब पूरे जोश में है और लोकप्रिय सांसद राघव चड्ढा जी के आने से हमारा जोश भी दोगुना हो गया है. राजेंद्र नगर की गलियों में जब राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक का काफिला निकला, तो लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. रोड शो के दौरान जनता की भारी भीड़ उमड़ी और हर कोई अपने नेता को करीब से देखने और सुनने के लिए बेताब था.
AAP का मॉडल मुफ्तखोरी नहीं
राघव चड्ढा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगती है, जाति और धर्म के नाम पर नहीं. AAP का मॉडल मुफ्तखोरी नहीं, बल्कि जनता का मॉडल है. हम जो कुछ भी देते हैं, वह जनता के पैसे से ही जनता के लिए होता है. हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया, मोहल्ला क्लीनिक खोले, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दी, 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई. ये सब इसलिए संभव हुआ, क्योंकि दिल्ली की जनता ने हमें मौका दिया.
ये भी पढ़ें- भजनपुरा में सब इंस्पेक्टर की चार युवकों ने की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इतनी सीट जितने का किया दावा
राघव चड्ढा ने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है. वे सिर्फ आरोप लगाने में लगे हैं. जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी, तो इन्होंने कहा कि ये फ्रीबी है, लेकिन जब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं, तो वह फ्रीबी नहीं होता? जनता को अब समझ आ गया है कि कौन उनके लिए काम करता है और कौन सिर्फ जुमले देता है. वहीं उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएं. उन्होंने कहा कि अगर AAP सरकार फिर से बनती है, तो आने वाले 5 साल में दिल्ली में और भी ज्यादा विकास देखने को मिलेगा. झाड़ू का बटन दबाइए और दिल्ली को और आगे बढ़ाइए. जो विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं, वे आम आदमी पार्टी के साथ हैं. इस बार दिल्ली की जनता एक बार फिर आम आदमी पार्टी को 62 से ज्यादा सीटें जिताकर सत्ता में लाएगी.