Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर लगातार सवाल उठाए हैं. हाल ही में स्वाति मालीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची, जहां उनकी मां भी उनके साथ थीं. इस दौरान स्वाति मालीवाल भावुक होते हुए कहने लगीं कि उन्होंने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की है और बहुत सारी प्रताड़नाओं का सामना किया. स्वाति ने कहा कि वे सच्चाई के रास्ते पर थीं और यह सच्चाई ही अंततः जीतती है भले ही बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो.
हनुमान मंदिर जाकर लिया आशीर्वाद
स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर इस यात्रा की जानकारी दी और दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर भगवान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा पिछला साल काफी चुनौतियों से भरा था, लेकिन भगवान का आशीर्वाद हर कदम पर मेरे साथ रहा. आज मैं कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर प्रभु का धन्यवाद करने और आशीर्वाद प्राप्त करने जा रही हूं. जय बजरंग बली.
ये भी पढ़ें- शुरुआत ईमानदारी से, अंत विवादों में... केजरीवाल के फैसलों ने कैसे डुबोई AAP?
BJP ने 27 साल बाद दिल्ली में बनाई सरकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई, जिसमें बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP को सिर्फ 22 सीटें मिलीं. वहीं स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल की छवि को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है. चुनाव के दौरान स्वाति ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की, जैसे बादली, देवली, विकासपुरी आदि. उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल्ली की बदहाली के वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें कूड़े के ढेर, ओवरफ्लो सीवर, गंदे टॉयलेट और गंदे पानी की सप्लाई जैसी समस्याएं उजागर कीं.