Swati Maliwal News : दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने यमुना नदी की बदहाल स्थिति को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि आज यमुना नदी एक नाले में तब्दील हो चुकी है और इसके लिए सीधे-सीधे दिल्ली सरकार जिम्मेदार है.
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पूर्वांचल की महिलाओं के एक समूह के साथ यमुना नदी से एकत्र किए गए जल के साथ AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं।#DelhiElection2025 pic.twitter.com/Gs5wdmaiQF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
पूर्वांचली महिलाओं के साथ केजरीवाल आवास पर पहुंचीं मालीवाल
सोमवार को स्वाति मालीवाल पूर्वांचल की सैकड़ों महिलाओं के साथ यमुना से एकत्रित गंदा और बदबूदार पानी लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचीं. उन्होंने कहा कि छठ पूजा करने वाली महिलाओं को हर साल वादा मिलता है कि यमुना साफ होगी, लेकिन हकीकत में हालात बदतर होते जा रहे हैं. महिलाओं ने सरकार से यह सवाल किया कि वे अपनी आस्था से जुड़े इस पर्व को आखिर कहां मनाएं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज यमुना की हालत देखकर दुख होता है. यह केवल एक नदी नहीं, बल्कि दिल्ली की जीवन रेखा है. इस गंदे पानी को हम मुख्यमंत्री तक इसलिए लेकर जा रहे हैं ताकि उन्हें यह एहसास हो कि जनता किन हालातों में जी रही है.
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
विरोध प्रदर्शन के बाद स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पहली बार नहीं है जब स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला है. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली में सफाई और प्रशासनिक प्रबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आवास के बाहर कूड़े की गाड़ी लेकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
चुनावी मुद्दा बनेगी यमुना की सफाई?
दिल्ली में दो दिन बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में यमुना नदी की सफाई का मुद्दा एक बड़ा राजनीतिक विषय बनता जा रहा है. जहां एक ओर अरविंद केजरीवाल की सरकार यमुना को 2025 तक स्वच्छ बनाने का दावा करती रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष और अब उनकी ही पार्टी की सांसद मालीवाल इस मुद्दे को जनता के बीच ले जा रही हैं. अब देखना यह होगा कि AAP सरकार इस आरोपों का क्या जवाब देती है और क्या छठ पूजा से पहले यमुना की सफाई को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे या यह मामला चुनावी बहस तक ही सीमित रहेगा.
ये भी पढ़िए- कश्मीर पर किए वादे का जिक्र कर शाह ने कहा, छोटे मियां-बड़े मियां ने दिल्ली को ठगा है