Mayawati On Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं. जहां आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार दिल्ली की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरी है. कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के प्रयास में जुटी हुई है. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है, और इसकी प्रमुख मायावती ने बड़ा बयान दिया है.
मायावती का बड़ा दावा
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है. उन्होंने कहा कि BSP पहले से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी, बशर्ते चुनाव निष्पक्ष तरीके से हों और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. मायावती ने आरोप लगाया कि कई राजनीतिक दल ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं, जिससे साफ होता है कि चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हो सकती है.
बीजेपी और आप पर निशाना
मायावती ने दिल्ली में मौजूदा हालात के लिए बीजेपी और आप दोनों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी होती है कि जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें. लेकिन इस मामले में दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. उन्होंने बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री द्वारा दिल्ली की बदहाल स्थिति को लेकर विदेश में दिए गए बयान को भी संकीर्ण राजनीति करार दिया.
विकास और देशहित पर जोर
मायावती ने कहा कि विकास और जनता के हित से बढ़कर कुछ भी नहीं होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में राजनीति सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाने और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने तक सीमित रह गई है. अगर चुनाव सही तरीके से हों और जनता को पूरी स्वतंत्रता मिले, तो BSP दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
चुनाव का आखिरी चरण और मतदाताओं की भूमिका
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है और सभी पार्टियां अंतिम समय में मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. अब देखना यह होगा कि जनता किस पार्टी को सत्ता की कुर्सी सौंपती है. 8 फरवरी को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसका दबदबा रहेगा.
ये भी पढ़िए- चुनावी साख पर सवाल, क्या चुनाव आयोग BJP के दबाव में काम कर रहा है?