trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02571169
Home >>लोकतंत्र

Delhi News: अनुराग ठाकुर ने मन्ना डे का गाना गाकर लगाई AAP सरकार पर आरोपों की बौछार, पूछा-दिल्ली किस बात में नंबर वन?

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि आप सरकार ने 10 साल के शासनकाल में घोटालों के कीर्तिमान स्थापित किए है. इससे दिल्ली वालों को बचाना है. 

Advertisement
Delhi News: अनुराग ठाकुर ने मन्ना डे का गाना गाकर लगाई AAP सरकार पर आरोपों की बौछार, पूछा-दिल्ली किस बात में नंबर वन?
Vipul Chaturvedi|Updated: Dec 23, 2024, 03:03 PM IST
Share

BJP Chargesheet Against AAP: दिल्ली चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, रमेश बिधूड़ी, राजकुमार चौहान, आरती मेहरा हरीश खुराना समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरेंद्र सचदेवा ने भ्रष्ट आप सरकार के 10 साल के काले कारनामों को उजागर करने का काम किया है. आरोप पत्र दिखाते हुए बीजेपी सांसद ने दिल्ली में टूटी सड़कों, खराब शिक्षा व्यवस्था, प्रदूषण, शराब घोटाले, गंदी यमुना, जलभराव, जलसंकट,कूड़े के पहाड़ और केजरीवाल के शीशमहल का मुद्दा उठाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर ज़ुबानी हमला बोला. 

अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की सरकार के कुशासन से जनता बदहाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने बुजुर्गों, महिलाओं और पूर्वांचलियों का अपमान और दंगाइयों का सम्मान किया. 10 साल के उनके कारनामे आम आदमी पार्टी की कहानी है. इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल खुद को महान बताते हैं. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में आम उतना ही है, जितना गुलाब-जामुन में गुलाब और जामुन होता है. ये आम नहीं, खास है जो दिल्ली की जनता को खास तरीके से लूटने का काम किया. जिस पार्टी ने राजनीति में आने से पहले अन्ना हजारे को आगे खड़ाकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया, उसी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए. 

बीजेपी सांसद ने याद दिलाए आप सरकार के वादे 
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि  दिल्ली के स्कूलों को वर्ल्ड क्लास लेवल का बनाऊंगा, लेकिन 2 लाख से ज्यादा बच्चे अब भी शिक्षा से वंचित हैं. आप ने कहा था कि सातों दिन 24 घंटे हर घर को नल से स्वच्छ और मुफ्त पानी दिया जाएगा, आज भी हजारों परिवार हर महीने 1000 रुपये खर्च कर टैंकरों से पानी मंगा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में फ्री क्लीनिक और अस्पतालों का मॉडल दूंगा, आज भी 70% लोग निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर है. उन्होंने यमुना को साफ और सुंदर बनाएंगे, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेंगे, लेकिन लोग देख सकते हैं कि आज क्या हाल है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे, लेकिन अब तक उनके 8 मंत्री, 15 विधायक और एक सांसद जेल जा चुके हैं. पता नहीं और कितना भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. इस पर अनुराग ठाकुर ने फिल्म उपकार में मन्ना डे का गाना-'कसमें वादे प्यार वफा सब, वादे हैं वादों का क्या' भी गाया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं कराने का आरोप भी आप सरकार पर लगाया. 

केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाएं 
बीजेपी सांसद ने कहा, आज यमुना भी आप सरकार के पाप धोते-धोते काली हो गई है. केजरीवाल खुद को दिल्ली का मालिक कहते हैं. उन्होंने यमुना स्वच्छ होने का वादा करते हुए कहा था कि 2025 में वह यमुना में डुबकी लगाएंगे तो जाइए वहां जाकर डुबकी लगाएं और स्वच्छ यमुना का उदाहरण पेश करें. आज दिल्ली को इन सबसे बचाना है. ये पाप की हांडी है. दो बार चढ़ चुकी है, लेकिन तीसरी बार हम चढ़ने नहीं देंगे. इस चुनव में दिल्ली की जनता इस पाप को हांड़ी को यमुना में विसर्जित करेगी. 

AAP ने दिया देश को वर्क फ्रॉम जेल मॉडल 
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सोनिया गांधी को जेल में डालो, सच उगलेंगी और सत्ता में आते ही दिल्ली में हुए कथित जलबोर्ड घोटाला, क्लास रूम घोटाला, मोहल्ला क्लिनिक घोटाला, वक्फ बोर्ड, शराब डीटीसी, विज्ञापन, डीटीसी और न जाने कितने घोटाले कर डाले. अनुराग ठाकुर ने तंज कसा कि कोरोनाकाल में वर्क फ्रॉम होम तो चला था पर दिल्ली सरकार ने देश को वर्क फ्रॉम जेल का मॉडल शुरू किया. दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने सवाल उठाया कि केजरीवाल ने आखिर किस मामले में दिल्ली को नंबर बनाया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: वीरेंद्र सचदेवा लड़ सकते हैं चुनाव, जल्द आएगी पहली लिस्ट

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने छात्रों की रिक्वेस्ट पर उनके साथ किया भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

Read More
{}{}