trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02194031
Home >>लोकतंत्र

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी तैयारियों में जुटी BJP ने रोहिणी में आयोजित की जनसभा, मतदाताओं से की ये खास अपील

Delhi Lok Sabha Elections 2024: रोहिणी में BJP द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोलिया, विधायक विजेंद्र गुप्ता सहित BJP के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: चुनावी तैयारियों में जुटी BJP ने रोहिणी में आयोजित की जनसभा, मतदाताओं से की ये खास अपील
Zee Media Bureau|Updated: Apr 08, 2024, 07:41 AM IST
Share

Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगे, वहीं आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में BJP द्वारा लगातार जनसभाएं आयोजित कर मतदाताओं से BJP को जिताने की अपील की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: Delhi-NCR में बढ़ा गर्मी का सितम, 40 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

रोहिणी में हुआ जनसभा का आयोजन
रोहिणी में BJP द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोलिया, विधायक विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली ओबीसी आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों का भारी जमावड़ा देखने को मिला, जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहीं. वहीं इस जनसभा में दिल्ली ओबीसी आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव ने कई लोगों को बीजेपी भी ज्वाइन कराई. इस दौरान विधायक विजेंद्र गुप्ता ने जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों में काफी उत्साह है. लोग PM मोदी के साथ हैं, तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और चार सौ पार वाली सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा.

उत्तर पश्चिम लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोलिया ने किया जीत का दावा
जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर पश्चिम लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि पूरे देश में PM मोदी को हवा है और दिल्ली की सातों सीटे हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं. इसके साथ ही चांदोलिया इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. आपको बता दें कि BJP ने इस बार दिल्ली की 7 में से 6 लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है. उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से पूर्व मेयर योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार घोषित किया है. BJP ने सिंगर हंसराज हंस का टिकट काटकर योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की थी.

Input- Deepak

Read More
{}{}