trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02640557
Home >>लोकतंत्र

Delhi News: जीते हुए विधायकों में से ही बनेगा दिल्ली का अगला CM

Delhi: दिल्ली का अगला सीएम जीते हुए विधायकों में से ही होगा. वहीं इस बार पार्टी महिला विधायक को भी सीएम पद पर काबिज कर सकती है. वहीं इस बात का फैसला तब होगा जब पीएम मोदी विदेश दौरे से वापस आ जाएंगे. वह 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे.  इसके बाद अमेरिका का दौरा भी करेंगे.   

Advertisement
Delhi News: जीते हुए विधायकों में से ही बनेगा दिल्ली का अगला CM
Akanchha Singh|Updated: Feb 10, 2025, 06:41 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को बड़ी जीत हासिल हुई है. अब राजधानी में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री विधायकों में से ही होगा. इसके अलावा, पार्टी इस बार महिला विधायक को भी मुख्यमंत्री पद पर काबिज कर सकती है, जिससे एक नई दिशा मिल सकती है. 

अगला CM कौन? 
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री विधायक ही होगा, सांसद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना कम बताई जा रही है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, इस बार महिला विधायक को भी मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलित समुदाय के प्रतिनिधित्व को भी प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि समाज के सभी वर्गों की बेहतर हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा सके. राजनीतिक माहौल के बीच यह माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों में से ही किसी नाम पर निर्णय लिया जाएगा और पार्टी इस दिशा में तैयारियों में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- हिसार में मेयर बनने के लिए कांग्रेस की तरफ से आए 15 आवेदन

ये महिलाएं हो सकती हैं सीएम पद पर काबिज 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को 48 सीटें मिलीं, जिनमें से 4 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. अब सीएम पद की दौड़ में भी महिलाओं के नाम चर्चा में हैं. उन महिलाओं में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता का नाम प्रमुख है, जिन्होंने इस सीट से 68,200 वोट मिले. वहीं, वजीरपुर से पुनम गुप्ता का नाम भी सामने आया है, जिन्होंने 54,721 वोट हासिल किए. इसके अलावा, नजफगढ़ से नीलम पहलवान को 1,01,708 वोट मिले हैं. सीएम पद की रेस में ग्रेटर कैलाश से 49,594 वोट प्राप्त करने वाली सिखा रॉय का भी नाम शामिल है. इन महिला उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और यह देखने वाली बात होगी कि भाजपा किसे सीएम पद के लिए चुनती है.

Read More
{}{}