trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02630819
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: कालकाजी में हुआ पूरी रात हंगामा, आतिशी और उनके समर्थकों पर दर्ज हुआ केस

Delhi Assembly Election 2025: गोविंदपुरी स्टेशन पर पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी, उनके समर्थकों और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. यह मामला आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है. पुलिस के अनुसार, मनीष बिधूड़ी और रवि दायमा के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Delhi Election 2025: कालकाजी में हुआ पूरी रात हंगामा, आतिशी और उनके समर्थकों पर दर्ज हुआ केस
Deepak Yadav|Updated: Feb 04, 2025, 01:16 PM IST
Share

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता घर बैठने को तैयार नहीं हैं. चुनावी माहौल अभी भी गर्म है और विभिन्न स्थानों पर रात भर गहमागहमी बनी रही. खासकर मुख्यमंत्री आतिशी की सीट कालकाजी में स्थिति काफी तनावपूर्ण रही.

गोविंदपुरी स्टेशन पर पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी, उनके समर्थकों और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. यह मामला आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है. पुलिस के अनुसार, मनीष बिधूड़ी और रवि दायमा के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज
मुख्यमंत्री आतिशी ने देर रात एक्स पर कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे और उनके परिवार के सदस्य झुग्गियों में घूम रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. डीसीपी साउथ ईस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया कि मनीष बिधूड़ी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आरपी एक्ट की धारा 126 के तहत की गई है. यह स्पष्ट करता है कि पुलिस चुनावी नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से ले रही है. 

ये भी पढ़ेंग्रेटर नोएडा की कई सोसायटियों में अचानक से बीमार पड़े सैकड़ों लोग, जानें वजह

दिल्ली पुलिस ने आतिशी पर लगाया आरोप
आतिशी ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया कि रमेश बिधूड़ी के परिवार के तीन सदस्य तुगलकाबाद गांव में रात के समय घूमते हुए पाए गए. इसके जवाब में, दिल्ली पुलिस ने कहा कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहन की जांच की गई, लेकिन कोई उल्लंघन नहीं पाया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. 4 फरवरी को, वे 50-70 लोगों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर थीं, जब उन्हें वहां से जाने को कहा गया.  डीसीपी ने कहा कि फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में बीएनएस की धारा 223 और आरपी एक्ट 126 के तहत केस दर्ज किया गया है. डीसीपी ने बताया कि आप के सदस्य अश्मित और सागर मेहता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.  इन सदस्यों ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को वीडियोग्राफी करने से रोका था. 

केजरीवाल ने जताई नाराजगी 
दिल्ली के  पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के खिलाफ दर्ज हुए केस पर नाराजगी जताई है. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि वह गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहा है. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि खुलेआम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया.  उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. केजरीवाल का कहना है कि यदि कोई इनकी गतिविधियों को रोकने की कोशिश करेगा, तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}