Ghaziabad By-Election 2024: गाजियाबाद सदर सीट पर उपचुनाव होने वाला है. गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ऐसे में मिर्जापुर विजयनगर क्षेत्र में वह इलाका है, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और सदर सीट के अंतर्गत आता है.
ऐसे में मुस्लिम मतदाता जहां कांटोगे तो कांटोगे और बिरयानी में तेज पत्ते जैसे बयान को राजनीतिक बताते हुए मुस्लिम वोटर के उससे प्रभावित न होने की बात की. इन मतदाताओं का साफ-साफ कहना था वह इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के साथ हैं. ऐसे में उनके समाज से जुड़े हुए लोगों का वोट इंडिया गठबंधन को भी जाएगा. भाजपा द्वारा नारे को देकर राजनीति की जा रही है. मुस्लिम समाज के हित में काम केवल समाजवादी पार्टी कर सकती है. कहीं न कहीं नारों से बिना प्रभावित हुए एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट कर करेंगे. अखिलेश यादव जहां सभी समाज को जोड़ने की, राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं. वहीं भाजपा समाज को तोड़ने और ऐसे नारे देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: UP Election: गाजियाबाद में क्या हैं चुनावी मुद्दे, जानें जनता किसे दे सकती है वोट
वही इंडिया गठबंधन ने पढ़ा की नीति के तहत यहां पर दलित समाज के स्थानीय निवासी को टिकट दिया है. ऐसे में वह यहां की समस्याओं को बेहतर समझ सकता है. यहां अभी तक कई बार बीजेपी का विधायक साक्षात होने के बावजूद विकास कार्य नहीं हो पाए हैं. ऐसे में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल अस्पताल जैसे लोकल मुद्दे भी लोगों के ध्यान में रहेंगे. मगर कहीं न कहीं लोकल मुद्दों से ज्यादा तारों की राजनीति पर लोग वोट करने की बात कहते हुए नजर आए.
Input: Piyush Gaur