Rewari News: लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में तूफानी के साथ जनसभाएं कर रहे हैं. जहां एक और प्रत्याशी जनता से वोट की अपील कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रत्याशी के परिवार के सदस्य भी उनके पक्ष में मत डालने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में अभिनेता एवं उनके दामाद अनूप सोनी रेवाड़ी विधानसभा के कई गांव में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर भी निशान साधा. अनूप सोनी के साथ रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद रहे.
अनूप सोनी ने कहा कि लोगों से राज बब्बर को भरपूर प्यार मिल रहा है और लोग बदलाव चाहते हैं. अब वह नया सांसद चाहते हैं और वह चाहते हैं कि वह सांसद उन्हें न मिले जो जीत कर उन्हें अपना चेहरा भी ना दिखाएं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग सेना के दीवाने थे, लेकिन आज किसान भी सड़कों पर है और जवान भी तकलीफ में हैं. ऐसे में बदलाव बहुत जरूरी है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की बेटी आरती राव द्वारा दिए गए बयान की "राज बब्बर हर बार अलग-अलग सीटों से लड़ते हैं" का जवाब देते हुए कहा कि राज बब्बर लगातार दो बार आगरा सीट से सांसद रहे हैं और तीसरी बार वह सीट महिला आरक्षित कर दी गई थी. जिस कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए. कोई भी अभिनेता अभी तक पांच बार सांसद नहीं रहा है. जनता काम के बलबूते पर ही सांसद बनाती है.
ये भी पढ़ें: PM Modi की रैली में बुजुर्ग की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर ने कहा- यहां मरने आ जाते हैं
वहीं इस दौरान रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा देश में एक माहौल बनाने की कोशिश कर रही थी. जैसे हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था वैसे ही 400 पर का नारा दे रही थी, लेकिन अब उन्होंने खुद इस नारे को देना बंद कर दिया है. जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी लगातार आगे की ओर बढ़ रही है. चार फेज के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारत को देखते हुए लोगों ने यह मन बना लिया है कि अब केंद्र में और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
Input: Naveen
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।