trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02632858
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: दुबई से आई डॉक्टर निष्ठा भारद्वाज ने डाला वोट, महिला सुरक्षा को बनाया अहम मुद्दा

Doctor Nishtha Bhardwaj: डॉ. निष्ठा ने युवाओं से खास अपील की कि वे सिर्फ सोशल मीडिया पर चुनावी चर्चा करने तक सीमित न रहें, बल्कि मतदान केंद्र जाकर अपना वोट जरूर डालें. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो बाद में सरकार या व्यवस्था पर शिकायत करने का हक भी नहीं रहेगा.  

Advertisement
Delhi Election 2025: दुबई से आई डॉक्टर निष्ठा भारद्वाज ने डाला वोट, महिला सुरक्षा को बनाया अहम मुद्दा
Delhi Election 2025: दुबई से आई डॉक्टर निष्ठा भारद्वाज ने डाला वोट, महिला सुरक्षा को बनाया अहम मुद्दा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Feb 05, 2025, 02:13 PM IST
Share

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक खास चेहरा ऐसा भी था, जिसने वोटिंग के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए 2200 किलोमीटर की दूरी तय की. यह चेहरा है डॉक्टर निष्ठा भारद्वाज का, जो दुबई से दिल्ली सिर्फ वोट डालने के लिए आईं. उन्होंने राजधानी के बलदेव पार्क ईस्ट दिल्ली में मतदान किया और सुबह सबसे पहले वोट डालने वाली मतदाता बनीं. निष्ठा पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) हैं और उनके पति भी दुबई में डॉक्टर हैं.

देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की मिसाल
डॉ. निष्ठा भारद्वाज मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. शादी के बाद वह दुबई शिफ्ट हो गईं, लेकिन जब उनके पिता ने उन्हें बताया कि दिल्ली में चुनाव की तारीख आ चुकी है, तो उन्होंने बिना देर किए वोट डालने के लिए टिकट बुक कर ली. उन्होंने दुबई से दिल्ली तक 2200 किलोमीटर की यात्रा की और मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निष्ठा का कहना है कि हम जहां भी रहें, लेकिन अपने देश और लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनी रहती है.

महिला सुरक्षा को बनाया वोटिंग का मुद्दा
डॉ. निष्ठा भारद्वाज ने मतदान करने के बाद बताया कि उन्होंने अपना वोट महिला सुरक्षा के मुद्दे पर डाला है. उन्होंने कहा कि दुबई दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है, जहां महिलाएं रात 3 बजे भी आराम से घूम सकती हैं, लेकिन भारत में अब भी महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. मैं चाहती हूं कि जो भी पार्टी जीते, वह महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर और सुरक्षित महसूस करें. उनका मानना है कि किसी भी देश की तरक्की में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए सुरक्षित माहौल बनाना जरूरी है, ताकि महिलाएं बिना किसी डर के आगे बढ़ सकें और समाज में योगदान दे सकें.

युवाओं से मतदान करने की अपील
डॉ. निष्ठा ने खास तौर पर युवाओं से अपील की कि वे सिर्फ सोशल मीडिया पर चुनावी चर्चा करने तक सीमित न रहें, बल्कि मतदान केंद्र जाकर अपने वोट का सही इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने अधिकार का उपयोग नहीं करेंगे, तो फिर हमें शिकायत करने का भी हक नहीं है. इसलिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

निष्ठा की कहानी बनी प्रेरणा
डॉ. निष्ठा भारद्वाज की यह कहानी हर मतदाता के लिए एक प्रेरणा है. उनका यह कदम दिखाता है कि अगर हम सच में अपने लोकतांत्रिक अधिकार को लेकर गंभीर हैं, तो कोई दूरी या बाधा हमें वोट देने से नहीं रोक सकती. उनकी यह पहल बताती है कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका सिर्फ अपने अधिकारों की मांग करना नहीं है, बल्कि अपने कर्तव्यों को भी पूरी ईमानदारी से निभाना है.

ये भी पढ़िए- Delhi Election 2025: वीरेंद्र सचदेवा, प्रवेश वर्मा समेत इन BJP नेताओं ने किया मतदान 

Read More
{}{}