trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02425281
Home >>लोकतंत्र

AAP Candidates List: AAP की 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, विनेश को टक्कर देंगी WWE पहलवान

Haryana AAP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. जानें कौन किसे टक्कर देने वाला है. 

Advertisement
AAP Candidates List: AAP की 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, विनेश को टक्कर देंगी WWE पहलवान
Renu Akarniya|Updated: Sep 11, 2024, 04:33 PM IST
Share

Haryana AAP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. 

आप ने मंगलवार देर रात को तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है. वहीं सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और मंगलवार सुबह को 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. चौथी लिस्ट जारी करने के बाद अब तक आप ने कुल 61 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगा दी है. अब सिर्फ 29 सीटों पर बाकी हैं. 

जानें किसे कहां से मिली टिकट
1. अंबाला कैंट से राज कौर गिल 
2. यमुनानगर से ललित त्यागी 
3. लाडवा से जोगा सिंह  
4. कैथल से सतबीर गोयत 
5. करनाल से सुनील बिंदल
6. पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक
7. गन्नौर से सरोज बाला राठी 
8. सोनीपत से देवेन्द्र गौतम 
9. गोहाना से शिव कुमार रंगीला 
10. बरोदा से संदीप मलिक 
11. जुलाना से कविता दलाल 
12. सफीदों से निशा देशवाल 
13. टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल
14. कालांवाली से जसदेव निक्का 
15. सिरसा से शाम मेहता
16. उकलाना से नरेंद्र उकलाना
17. नामौंद से राजीव पाली 
18. हंसी से राजेंद्र सोरखी
19. हिसार से संजय सातरोदिया
20. बादली से हैप्पी लोहचब 
21. गुड़गांव निशांत आनंद

ये भी पढ़ें: AAP Candidates List: AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, इन 11 उम्मीदवारों को मिला मौका

आप ने किसे किसके विरोध चुनावी मैदान में उतारा
आप ने लाडवा सीट के बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ जोगा सिंह को उतारा है. वहीं अंबाला कैंट से आप के राज कौर गिल की टक्कर बीजेपी के अनिल विज से होगी. जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए आप ने WWE पहलवान कविता दलाल को टिकट दी है. वहीं गुड़गांव से निशांत आनंद को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसका मुकाबला बीजेपी के मुकेश शर्मा तो वहीं कांग्रेस के मोहित ग्रोवर से होगा. 

Read More
{}{}