trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02460195
Home >>लोकतंत्र

Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट की सीट पर बूथ कैप्चरिंग, BJP उम्मीदवार के साथ धक्का-मुक्की

Julana Seat Assembly Election: जींद की जुलाना विधानसभा के अकालगढ़ गांव के एक बूथ से बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने पोलिंग बूथ को कैप्चर करने का प्रयास किया. बीजेपी भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश के साथ ही धक्का-मूक्की की गई.

Advertisement
Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट की सीट पर बूथ कैप्चरिंग, BJP उम्मीदवार के साथ धक्का-मुक्की
Renu Akarniya|Updated: Oct 05, 2024, 01:32 PM IST
Share

Haryana Assembly Election 2024 Voting:  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटो पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक प्रदेश में मतदान प्रतिशत 20.10% रहा और जींद जिलें में 27.20% मतदान हुआ.  प्रदेश के वरिष्ट और दिग्गज नेता जैसे- भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, नवींन जिंदल, नायब सैनी, रणदीर सुरजेवाला, ओम प्रकाश चौटाला, अनिल विज समेत कई दिग्गजनों ने वोट ड़ाला. इस बीच हरियाणा में कई जगहों से वोटिंग के दौरान झड़प और कहीं से बूथ कैप्चरिंग के मामले सामने आ रहे हैं. 

भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश के साथ धक्का-मुक्की
बता दें कि जींद की जुलाना विधानसभा के अकालगढ़ गांव के एक बूथ से बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने पोलिंग बूथ को कैप्चर करने का प्रयास किया. इस बात की खबर जैसे ही यहां के भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश को मिली तो वह मौके पर पहु्ंचें. कुछ लोगों ने योगेश का लोगों ने विरोध किया और साथ ही धक्का-मूक्की भी की गई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचे मामले को सुलझाया. 

ये भी पढ़ें: Jind Assembly Election: जींद जिले में सुबह 11 बजे तक 27.20% मतदान हुआ, जानें अपडेट

जुलाना में रेसलर vs रेसलर vs कैप्टन योगेश
जुलाना विधानसभा में पिछले चुनाव में जेजेपी से विधायक बना था. जेजेपी अमरजीत ढांडा ने इनेलो के परमिंदर सिंह को 61,942 वोटों से हराया था और परमिंदर को 37,749 वोट मिले थे. वहीं इस चुनाव में जुलाना होट सीट रहने वाली है. इस बार भी जेजेपी ने अमरजीत ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा है. इनेलो से सुरेंद्र राठी चुनाव लड़ेगे. वहीं कांग्रेस से ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट को उतारा है. BJP से कैप्टन योगेश और AAP से डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल मैदान में हैं. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}