trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02640694
Home >>लोकतंत्र

Haryana Nikay Chunav: हिसार में मेयर बनने के लिए कांग्रेस की तरफ से आए 15 आवेदन

Haryana News: सोमवार को हिसार जिले में नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में आवेदन स्वीकार किए गए. वहीं प्रवक्ता बजरंग गर्ग  ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जाएग.

Advertisement
Haryana Nikay Chunav: हिसार में मेयर बनने के लिए कांग्रेस की तरफ से आए 15 आवेदन
Akanchha Singh|Updated: Feb 10, 2025, 06:20 PM IST
Share

Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले में नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को आवेदन स्वीकार किए गए. इस दौरान नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला टीटू, हनुमान ऐरन, पूर्व चेयरमैन बीर सिंह खालिया, छत्रपाल सोनी, अश्वनी शर्मा, रवि भूटानी, अशोक गोयल मंगालीवाला, दलजीत पंघाल, पूर्व पार्षद अमित ग्रोवआर, अरविंद शर्मा, सतीश भाटिया, गुरप्रीत सिंह, मदन लाहोरिया, मीरा लोट, सुरेश गोयल सहित दूसरे नेताओं ने भी चुनाव के लिए आवेदन किया.

घोषणा पत्र जनता की समस्याओं को लेकर किया गया तैयार
कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जाएग. उन्होंने बताया कि इसके लिए कांग्रेस ने झज्जर विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो आम जनता से सुझाव लेकर चुनाव घोषणा पत्र तैयार करेगी. कमेटी सभी संबंधित पक्षों से सलाह-मशविरा करेगी, ताकि यह घोषणा पत्र जनता की समस्याओं और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा सके.

ये भी पढ़ें- ओह! तो ये लोग थे हरियाणा-दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन के 'असली दुश्मन'

कांग्रेस में चुनाव को लेकर काफी उत्याह
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी विभागों में बिना रिश्वत दिए कोई भी काम नहीं होता. नगर निगम और नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जहां छोटे-मोटे काम करवाने के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ते हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी सही करवाने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं. इसके अलावा, शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवरेज और बरसाती नाले बंद पड़े हैं, और सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. कांग्रेस ने यह वादा किया कि अगर पार्टी का मेयर चुना गया, तो इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और शहर के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

Read More
{}{}