trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02216346
Home >>लोकतंत्र

INLD Candidates list: इनेलो ने तीन और सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

हरियाणा की इनेलो पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें लिस्ट में तीन प्रत्याशियों ने नाम हैं.

Advertisement
INLD Candidates list: इनेलो ने तीन और सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट
Renu Akarniya|Updated: Apr 22, 2024, 03:48 PM IST
Share

INLD Lok Sabha Candidates List: हरियाणा की इनेलो पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें लिस्ट में तीन प्रत्याशियों ने नाम हैं. इनेलो ने फरीदाबाद से सुनील तेवतिया, सिरसा से संदीप लोट और सोनीपत से अनूप सिंह दहिया को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने तीन नामों की घोषणा की. अभय चौटाला ने कहा कि बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम 26 अप्रैल को घोषित करेंगे. साथ ही बताया कि वह एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे.

इनेलो लोकसभा उम्मीदवार (INLD Lok Sabha Candidates)
फरीदाबाद से सुनील तेवतिया
सिरसा से संदीप लोट 
सोनीपत से अनूप सिंह दहिया

वहीं इससे पहले 18 अप्रैल को अपनी तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसमें कुरुक्षेत्र से अभय सिंह चौटाला, हिसार से सुनैना चौटाला, और अंबाला से सरदार गुरप्रीत सिंह को टिकट दी थी. 

Read More
{}{}