trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02636721
Home >>लोकतंत्र

Jangpura Assembly Election Results 2025 Updates: जंगपुरा की जनता ने सिसोदिया को अपनाने से किया इनकार, BJP उम्मीदवार तरविंदर मारवाह जीते

Jangpura Assembly Election Results 2025 Updates:  जीनिया के सर्वे के मुताबिक जंगपुरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता 45 प्रतिशत के साथ जनता की पसंद हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह को 40 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी को 15 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. 

Advertisement
Jangpura Assembly Election Results 2025 Updates: जंगपुरा की जनता ने सिसोदिया को अपनाने से किया इनकार, BJP उम्मीदवार तरविंदर मारवाह जीते
Vipul Chaturvedi|Updated: Feb 08, 2025, 01:27 PM IST
Share

Jangpura Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. पटपड़गंज से तीन बार विधायक रहे मनीष सिसोदिया को सीट बदलना महंगा पड़ा. उन्हें जंगपुरा की सीट से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर मारवाह के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच जीत का मर्जन 600 वोट बताया जा रहा है.

कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली सीट जंगपुरा अब आम आदमी पार्टी (आप) का प्रमुख क्षेत्र बन चुकी है. इस बार ये सीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि  पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. सिसोदिया के खिलाफ भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह, जबकि कांग्रेस ने फरहाद सूरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। मनीष सिसोदिया की लोकप्रियता के कारण जंगपुरा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 142634 मतदाता हैं, जिनमें 77244 पुरुष, 65387 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इन मतदाताओं की पसंद मनीष सिसोदिया की राजनीतिक भविष्य को तय करेगी. इस सीट पर 1993 से लेकर 2003 तक कांग्रेस का विधायक रहा. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने ये सीट कांग्रेस से झटक ली. 2020 के चुनाव में आप उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार को 16 हजार से ज्यादा वोट से हराया था. इससे पहले के दो चुनाव भी आप ने जीते थे, जो इस सीट पर AAP के प्रभुत्व को दर्शाता है. मनीष सिसोदिया की छवि एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित हो चुकी है, जिनकी नीतियां और कार्यप्रणाली दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण रही हैं. इस बार सिसोदिया के लिए यह चुनाव उनके राजनीतिक भविष्य का निर्धारण करेगा. 

जीनिया के सर्वे के मुताबिक जंगपुरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता 45 प्रतिशत के साथ जनता की पसंद हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह को 40 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी को 15 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.

Read Also: Kalkaji Assembly Election Result 2025 Live Updates

Read More
{}{}