Jind AAP Badlav Jansabha: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के जींद जिले में आप की बदलाव जनसभा का आयोजन हुआ. इस बदलाव रैली को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक, अनुराग ढांडा, सुशील गुप्ता पहुंचें. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंहगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और कई मुद्दों को जनता के सामने रखा. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा का हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेंगी और सरकार बनाएंगी.
हरियाणा को इस वक्त एक बड़े बदलाव की ज़रूरत है। बदलाव की उम्मीद सिर्फ़ आम आदमी पार्टी है। हरियाणा के जींद में बदलाव जनसभा। https://t.co/mt2n92eUzz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2024
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जितना बड़ा संगठन आप पार्टी का आज है, उतना बड़ा कांग्रेस और बीजेपी का भी नहीं हैं. हर गांव के अंदर 15 से 20 लोगों की कमेटी तैयार हो चुकी है. पूरे हरियाणा के अंदर सवा लाख पदाधिकारी बन चुके हैं. ये मात्र पिछले 6 महीने में हुआ है. क्यों हुआ है? आज हरियाणा में इतने लोग दुखी है, 75 साल में जितनी भी पार्टियां आई, इन्होंने अपना घर भरा है. आज लोगों पर एक ही पार्टी का भरोसा है, आम आदमी पार्टी. क्यों, इधर पंजाब है, उधर दिल्ली है. यहां के लोग खुश रहते हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा वाले लोगों की क्या गलती है. अब हरियाणा बदलाव मांग रहा है. हमने भाजपा-कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों को हरा दिया. दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा वाले भी अपने बिजली के बिल जीरो कर लो.
साथ ही केजरीवाल बोले कि मैं पढ़ा लिखा हूं. केजरीवाल ने कहा कि मेरी फर्जी डिग्री नहीं है. मेरी असली डिग्री है. मैं पढ़ा लिखा हूं. इस बार पढ़े लिखे को वोट देना. कहा कि हम मनोहर लाल साहब की तरह नहीं है कि यहां के बच्चों को इजराइल भेज रहे हैं. हमारे बच्चों को मरने के लिए भेज रहे हो. आप नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दो, हम नौकरी देंगे.
ये भी पढ़ें: पद की चाह में Nitish Kumar बने 'पलटीमार', गठबंधन किसी से भी हो CM के वही दावेदार
साथ ही मनोहर लाल से सवाल करते हुए कहा कि आपने ऐसे लोगों को सत्ता में क्यों बिठाया है, जो नौकरी नहीं दे सकते. ऐसे लोगों को सत्ता में बिठाओ, जो लोग नौकरी दे सकते हैं. आज भाजपा को सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी है. हम देश की स्थिति को सुधारने चाहते हैं, हम आपको मुफ्त बिजली देना चाहते हैं, हम आपको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना चाहते हैं, इसलिए ये हमारे पीछे पड़े हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब से हम राजनीति में आए हैं, तब से ये हमारे पीछे पड़े हैं. इन्होंने आप के सबसे ज्यादा नेता जेल में डाल दिए हैं. हमने दिल्ली में बिजली, पानी, सड़कें, अस्पताल सब कुछ ठीक कर दिया तो ये मेरे पीछे पड़ गए. अब ये मेरे काम रोकने लगे. मैं पढ़ा लिखा हूं, मैं दूसरा काम शुरू कर देता हूं. कहा- मैं इनसे डरने वाला नहीं.
हरियाणा का बेटा हूं, डरने वाला नहीं हूं. ये हरियाणा वाले को डराएंगे क्या? दिल्ली के सीएम ने कहा कि मेरी 5 मांगे हैं, जो पूरी हो जाएंगी तो राजनीति छोड़ दूंगा. 140 करोड़ लोगों की ओर से मांग करता हूं कि सबके लिए
1. समान शिक्षा कर दो
2. अच्छा इलाज और फ्री का इलाज
3. महंगाई कम
4. रोजगार
5. बिजली फ्री
ये भी पढ़ें: Mann ki Baat: 2024 का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण पर रहा पूरा एपिसोड
अपनी तीसरी मांग में उन्होंने कहा कि महंगाई का इतना बुरा हाल हो गया है कि घर चलाना मुश्किल हो गया है. तीन हजार रुपये बिजली का बिल आ जाता है. गैस के सिलेंडर पर ही खर्च हो जाता है. उसके बाद कुछ बचता ही नहीं है. महंगाई कम हो सकती है, ये मैं साबित कर दूंगा. महंगाई अपने आप नहीं हो रही है, यह सरकार का षडयंत्र है.
चौथी मांग हर बच्चे को हर युवा को रोजगार दे दो. पांचवी मांग इस देश में बिजली फ्री कर दो और 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम तो करोगे नहीं, जो करेंगे उन्हें जेल में डाल दोगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कट्टर देश भक्त हूं, कट्टर ईमानदार हूं, मैं सच्चा राम भक्त हूं. हम दिल्ली और पंजाब में राम राज की अवधारणा को पूरा कर रहे हैं. इसके बाद भी ये मेरे पीछे ED, CBI लेकर पीछे पड़े हुए हैं. मुझे इन्होंने आतंकवादी बना दिया है. आतंकवादी मैं नहीं हूं, ये लोग हैं जो महंगाई कर रहे हैं. आज के समय में सबसे बड़ा आतंकवाद महंगाई है. आज महंगाई इसलिए है, क्योंकि इनकी हेल्थ, पेट्रोल सब कंपनियों के मालिकों से सेटिंग है. फिर तो आतंकवादी ये हैं, इन्हें जेल जाना चाहिए.
वहीं लोकसभा तीुुअभी लोकसभा के चुनाव आ रहे हैं. हम इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग करके चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा विधानसभा में 90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अक्टूबर में चुनाव हैं, इन 90 सीटों पर आप के उम्मीदवारों को जिताना है, दिल्ली सुधर रही है, पंजाब सुधर रहा है, ऐसे में हरियाणा वालों की जिम्मेदारी है कि हरियाणा के बेटे को जिताएं.
Input: गुलशन कुमार