Delhi Election 2025 Live: दिल्ली की राजनीति में इस बार का चुनाव सिर्फ एक सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं, बल्कि दो अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं की टक्कर बन चुका है. एक तरफ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) है, जिसने पिछले दो चुनावों में दिल्ली की जनता का भरोसा जीता, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) है, जो इस बार राजधानी में अपना परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. सवाल यह है कि क्या केजरीवाल तीसरी बार अपनी सियासी पकड़ बनाए रखेंगे या बीजेपी दिल्ली में नया इतिहास लिखेगी? जनता का मूड किस करवट बैठेगा.
Delhi Electon 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी.
Delhi Election 2025: AAP की असलियत सामने आ गई है: गजेंद्र सिंह शेखावत
#WATCH | Delhi | On Exit Polls for #DelhiElection2025, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat says, "Rather than considering the exit polls, I can say considering the people's mindset and feeling, that BJP is coming to power in Delhi with full majority... Aam Aadmi Party's… pic.twitter.com/xixWpo0RMJ
— ANI (@ANI) February 6, 2025
Delhi Election 2025: AAP सांसद संजय सिंह का BJP पर आरोप
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "Seven MLAs (of AAP) have received phone calls from some BJP elements, who have offered to give them Rs 15 crore to leave the Aam Aadmi Party and join the BJP... We have told the MLAs to record such audio calls and complain about it. If… pic.twitter.com/YbYhfu7rEC
— ANI (@ANI) February 6, 2025
Delhi: निकाले गए भारतीय नागरिकों AAP सांसद संजय सिंह ने कहा उन्हें अवैध भारतीय अप्रवासी कहना ही गलत
#WATCH | Delhi: On Indian citizens deported from the US, AAP MP Sanjay Singh says, " First of all, calling them illegal Indian immigrants itself is wrong. They went abroad in search of livelihood. They are not terrorists or criminals...central govt, which promised to provide 2… pic.twitter.com/BDwtQ4JkCZ
— ANI (@ANI) February 6, 2025
Delhi News: वीरेंद्र सचदेवा ने अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार
BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह टिप्पणी पूरी तरह से गैर जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि यदि अखिलेश यादव सच में किसी विशेष कारण से सफेद कपड़ा देने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
Delhi Election 2025: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एग्जिट पोल सही पोल साबित होंगे
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एग्जिट पोल सही पोल साबित होंगे. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के काम का सम्मान किया है, दिल्ली की जनता व्यवस्था परिवर्तन चाहती थी और उन्होंने इसके लिए वोट दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह टिप्पणी गैर जरूरी है. अखिलेश यादव को सफेद कपड़ा देने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
Delhi Election 2025: अखिलेश यादव के बयान की जितनी आलोचना की जाए कम है
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि विपक्षी पार्टियां जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करती हैं वह हमने देखा है. जब-जब ये चुनाव हारते हैं ये संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करते हैं. अखिलेश यादव के बयान की जितनी आलोचना की जाए कम है. उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल तो कल आए हैं, हम पिछले 15 दिनों से कह रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है.
Delhi Election 2025: भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है- अनिल विज
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बीते 5 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद एग्जिट पोल पर सबकी नजर बनी हुई है. वहीं दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर अनिल विज ने बोलते हुए कहा वो पहले दिन से कह रहे हैं भाजपा जीतेगी. उन्होंने हरियाणा के एग्जिट पोल पर भी कहा था कि भाजपा जीतेगी दिल्ली में भी यही होगा और भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.
दिल्ली BJP की अहम बैठक शुरू
बैठक में मौजूद BJP के सातों सांसद@BJP4Delhi #Delhi #Meeting #LatestNews @khanduri_pooja @Rahuulmishr pic.twitter.com/dbIHtfa0KQ— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) February 6, 2025
Delhi Election 2025: पिछले 5 साल में सिर्फ बहाने सुनने को मिले- चिराग पासवान
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली विधानसभा के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 5 साल में सिर्फ बहाने सुनने को मिले. अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न कर पऊं तो मुझे वोट मत देना. दिल्ली की जनता ने इस बार डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चुना है.
Delhi Election 2025: लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है
Delhi Chunav 2025: भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है और अरविंद केजरीवाल के प्रति विश्वास घटा है. उनकी(AAP) नांव डूब जाएगी, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए. मिल्कीपुर उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी, वहां झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला.
Delhi Election 2025: हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली नहीं जीतेगी
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने एग्जिट पोल पर कहा कि ये एग्जिट पोल है, असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होगा. एग्जिट पोल में कहा गया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है. ये 8 तारीख को पता चलेगा लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली नहीं जीतेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही रहेगी. भाजपा वाले यहां पैसे बांट रहे थे लेकिन न प्रशासन ने और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की. भाजपा को भरोसा हो सकता है कि हमने ये सब किया है इसलिए हम जीतेंगे लेकिन जनता ताकतवर है.
Delhi Election 2025: हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए.
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं. हमने हाल ही में हुए चुनावों में देखा है. यह सब देखने के बाद किसी भी भारतीय के लिए एग्जिट पोल पर विश्वास करना किसी ऐसी चीज का जश्न मनाने जैसा होगा जो वास्तविकता से बिल्कुल अलग हो सकती है. हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए.
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: कांग्रेस को 17-18% वोट शेयर आराम से मिल रहा था- संदीप दीक्षित
Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा कि अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि उनकी सरकार बन रही है लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया जा रहा है तो उनकी स्थिति इतनी खराब होगी. मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18% वोट शेयर आराम से मिल रहा था, हमें देखना चाहिए कि क्या हम वह वोट हासिल नहीं कर पाए या फिर हम उन्हें हासिल करने में कमजोर पड़ गए. एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत.
Delhi Election 2025: संगम विहार इलाके में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली में मतदान के दिन संगम विहार इलाके में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, जहां दोनों पार्टियों ने दावा किया कि इस घटना के दौरान उनके कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए. निर्वाचन क्षेत्र के आप विधायक दिनेश मोहनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अकारण हमला करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी ने मोहनिया पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. विवाद के कारणों को समझने के लिए फिलहाल तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. साथ ही किसी कार्यकर्ता के घायल होने का अभी तक कोई एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) नहीं मिला है.
Delhi Election 2025: भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच मतदान के दिन हुई थी हाथापाई
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली में मतदान के दिन संगम विहार इलाके में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, जहां दोनों पार्टियों ने दावा किया कि इस घटना के दौरान उनके कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। निर्वाचन क्षेत्र के आप विधायक दिनेश मोहनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अकारण हमला करने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी ने मोहनिया पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है
Delhi Election: संगम विहार में वोटिंग के बाद हुआ हंगामा
BJP प्रत्याशी का AAP प्रत्याशी पर आरोप
Delhi: संगम विहार में वोटिंग के बाद हुआ हंगामा
BJP प्रत्याशी का AAP प्रत्याशी पर आरोप@AAPDelhi @BJP4Delhi #Delhi #Election2025 #LatestNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/Cw3JbnfgbB— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) February 6, 2025
Delhi Election 2025 Live: क्या AAP के लिए संकट की घड़ी? जानिए एग्जिट पोल का अनुमान
बुधवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की तुलना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस के लिए कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है. आधिकारिक नतीजे 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे. एग्जिट पोल वे अनुमान होते हैं, जो चुनावी सर्वे एजेंसियां मतदान केंद्रों से बाहर निकलने वाले मतदाताओं के साक्षात्कार के आधार पर जारी करती हैं.
Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में 60% मतदान दर्ज
बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 60.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तीखी टक्कर देखी गई, जिसमें दोनों ही दलों ने एक-दूसरे पर पैसे बांटने और फर्जी मतदान जैसे अनियमितताओं के आरोप लगाए. मतदान प्रतिशत लगभग 2020 के विधानसभा चुनाव (62.59 प्रतिशत) के करीब पहुंच गया है, जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को आठ और कांग्रेस को शून्य सीटें मिली थीं.
Delhi Election 2025 Live: बीजेपी के लिए दिल्ली जीतना क्यों जरूरी?
दिल्ली में बीजेपी की जीत सिर्फ राजधानी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके दूरगामी राजनीतिक प्रभाव होंगे. यह जीत पार्टी की स्थिति को पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों में भी मजबूत कर सकती है, जहां राजनीतिक रुझान अक्सर दिल्ली की दिशा को दर्शाते हैं. हिंदी हार्टलैंड में दिल्ली अब तक बीजेपी के लिए एक आखिरी बड़ा किला है, जिसे जीतना उसके लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Delhi Election 2025 Live: 2008 के बाद सबसे कम मतदान दर्ज
दिल्ली की 1.56 करोड़ मतदाता संख्या में से 60.42% से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे 699 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. इस वर्ष का मतदान प्रतिशत 2008 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया है, जब कुल मतदाताओं में से केवल 57.8% ने मतदान किया था. 2013 में लगभग 66% मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे, जबकि 2015 के चुनाव में रिकॉर्ड 67.5% मतदान हुआ था.
Delhi Election 2025 Live: चुनावी परीक्षा में कौन होगा पास
दिल्ली चुनाव 2025 में एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी है, जो इस बार दिल्ली की सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है, जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.