trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02465482
Home >>लोकतंत्र

Haryana News: सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, PM ने कहा मां कात्यायनी हाथ में कमल लिए शेर पर बैठी हैं

Haryana Election: गोवा के सीएम ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा दर्ज की गई जीत पर पीएम मोदी , एचएम अमित शाह , जेपी नड्डा और हरियाणा के सीएम नायब सैनी को बधाई देता हूं. यह हमारे कार्यकर्ताओं की जीत और पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास की जीत है. 

Advertisement
Haryana News: सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, PM ने कहा मां कात्यायनी हाथ में कमल लिए शेर पर बैठी हैं
Deepak Yadav|Updated: Oct 09, 2024, 09:30 AM IST
Share

Haryana News: हरियाणा चुनाव की 90 सीटों पर अक्टूबर के दिन मतगणना हुई थी, जिसमें भाजपा ने बहुमत के आंकड़ें को पार करते हुए 48 सीट और कांग्रेस के खाते में 37 सीट आई. इसकी बदौलत एक बार फिर हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब हो चुकी है. इसी दौरान नायब सिंह सैनी ने बीजेपी की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया और उनके नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों को तीसरी बार बीजेपी के कामों पर मुहर लगाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह सब सिर्फ पीएम मोदी की वजह से है . उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुझसे बात की और अपना आशीर्वाद दिया. मुझे विश्वास था कि हरियाणा के गरीब, किसान और युवा मुझे आशीर्वाद देंगे.

पीएम बोले मां कात्यायनी हाथ में कमल लिए शेर पर बैठी हैं
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में पार्टी की जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है. जहां दूध-दही का खाना है, वैसा ही है अपना हरियाणा. हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है. आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी का दिन है. मां कात्यायनी हाथ में कमल लिए शेर पर बैठी हैं. वह हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं. ऐसे पवित्र दिन पर हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी भी पार्टी ने लगातार तीन बार सरकार नहीं बनाई है.

ये भी पढ़ेंWeather: गर्मी से परेशान लोग, दिल्ली-एनसीआर में इस दिन से पड़नी शुरू हो सकती है ठंड

गोवा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा जीत पर दी बधाई 
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की तीसरी बार जीत का श्रेय पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास को दिया. एक्स पर एक पोस्ट कर सीएम सावंत ने जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के सीएम नायब सैनी को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा दर्ज की गई जीत पर पीएम मोदी , एचएम अमित शाह , जेपी नड्डा और हरियाणा के सीएम नायब सैनी को बधाई देता हूं. यह हमारे कार्यकर्ताओं की जीत और पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास की जीत है. लोगों ने कहीं भी कांग्रेस को वोट नहीं दिया. सीएम सावंत ने जम्मू और कश्मीर में चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जीती गई सीटों के लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. 

प्रमोद सावंत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार बिना किसी नुकसान के और इतनी बड़ी भागीदारी के साथ चुनाव हुए. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं और जम्मू-कश्मीर के विजयी उम्मीदवारों का स्वागत करना चाहता हूं. अनुच्छेद 370 के हटने के बाद यह पहला चुनाव है. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}