Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर पत्र लिखा. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला है. उन्होंने FIR दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला
अरविंद केजरीवाल ने CEC को लिखे अपने पत्र में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनपर तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से किया जाए डिसक्वालिफाई- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोट बनने की एप्लिकेशन दी गई है. अगर ये भाजपा उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिसक्वालिफाई किया जाए.
प्रवेश वर्मा पर फर्जी वोट बनवाने का आरोप
वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फिर से भाजपा पर चुनावी घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने प्रेसवार्ता में एक लिसट् दिखाई. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रियों, भाजपा के सांसदों, पूर्व सांसदों समेत अन्य फर्जी पते पर बड़े स्तर पर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के आवास के पते पर 33 वोट बनवाने के आवेदन दिए गए हैं.