trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02632751
Home >>लोकतंत्र

Phalodi Satta Bazar: सटोरियों के नए अनुमान ने चौंकाया, दिल्ली चुनाव में AAP और BJP को मिल सकती हैं इतनी सीटें

Delhi Election: दिल्ली चुनाव ने इस बार राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में तपिश बढ़ा दी है. चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से बाजार में हार-जीत का अनुमान हफ्ते दर हफ्ते बदल रहा है. नए अनुमान में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है, लेकिन सीटों के बहुत कम मार्जिन के साथ. 

Advertisement
Phalodi Satta Bazar: सटोरियों के नए अनुमान ने चौंकाया, दिल्ली चुनाव में AAP और BJP को मिल सकती हैं इतनी सीटें
Vipul Chaturvedi|Updated: Feb 05, 2025, 06:58 PM IST
Share

Phalodi Satta Bazar Prediction For Delhi Election: दिल्ली चुनाव में बुधवार को 11 बजे तक 19.95% वोटिंग हो चुकी है. पिछले चुनाव की तरह इस बार भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जमकर मतदान हो रहा है. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार में सटोरियों ने करोड़ों रुपये का दांव लगाकर चुनावी तापमान बढ़ा दिया है. सट्टा बाजार के नए अनुमान के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला टक्कर का लग रहा है. अरविंद केजरीवाल को पसंद करने वाले सटोरिए AAP को 35 से 37 सीटें दे रहे हैं. यानी सट्टा बाजार में आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में 25 से 27 सीटों का नुकसान होता बताया जा रहा है, लेकिन अगर इस आंकड़े पर भी आप पहुंचती है तो एक बार फिर बहुमत की सरकर बनाने में कामयाब हो जाएगी. वहीं फलोदी के अपडेट के मुताबिक बीजेपी अब 33 से 35 सीटें लेती नजर आ रही है. चाहें कुछ भी हो, 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आते ही सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी. 

फलोदी के नए अनुमान के बाद एक ओर 26 साल से सत्ता से बाहर चल रही बीजेपी को बल मिला है, वहीं 2015 से दिल्ली में काबिज आम आदमी पार्टी में खलबली मच गई है, क्योंकि अगर सटोरियों का अनुमान वोटिंग रिजल्ट में तब्दील होता है तो चुनाव बाद दलबदल और विधायकों को तोड़ने की गुंजाइश बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ें: 100 साल के बुजुर्ग मतदाता ने किया मतदान, युवाओं को दिया लोकतंत्र बचाने का संदेश

ये भी पढ़ें: कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोट डालने की कोशिश में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

दो बार बदला अनुमान, बीजेपी की सीटें भी बढ़ीं 
दरअसल राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार की शेयर मॉर्केट में अच्छी पकड़ है. यह दिल्ली चुनाव को लेकर अब तक दो बार अपना अनुमान बदल चुका है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सटोरियों ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 37 से 39 सीटें मिलने का अनुमान जताया था, लेकिन दो सप्ताह पहले आम आदमी पार्टी के बारे में सटोरियों की सोच बदल गई. सट्टा बाजार ने AAP की सीटों में इजाफा कर 38 से 40 तक पहुंचा दिया. इसी तरह सटोरियों ने सबसे पहले बीजेपी को 25 से 35 सीटें मिलने की बात कही, लेकिन इसके बाद सीटें घटाकर 29 से 31 सीट कर दीं. 

BJP पर लगा ज्यादा भाव 
अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में सरकार बनाने वाली बीजेपी का मानना है कि दिल्लीवासी सरकार बनाने की उसकी पूरी उम्मीद करेंगे. फलोदी सत्ता बाजार में 25 जनवरी को दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का भाव 1.50 रुपये पर खुला. वहीं सटोरियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनने का भाव 70 से 80 पैसे रखा गया. बता दें कि सट्टा बाजार में जिसके भाव जितने कम होते हैं, उसकी जीत की संभावना उतनी ही ज्‍यादा होती है.

कैसे काम करता है सट्टा बाजार 
आमतौर पर सटोरिये अखबार, टीवी चैनलों की न्यूज और सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों के लिए बन रहे माहौल  रखते हैं. इसके अलावा नेताओं की छवि रैलियों में भीड़, मतदान वाले दिन वोटिंग प्रतिशत और लोगों से बात के आधार पर पार्टियों को मिलने वाली सीटों का अनुमान लगाते हैं. हालांकि राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में पैसा थोड़ा अलग ढंग से लगाया जाता है. यहां जिस उम्मीदवार पर भाव कम लगता है, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाती है. 

(Disclaimer: राज्य सरकार की अनुमति के बिना सट्टा लगाना अवैध है. ये स्टोरी आसपास हो रही चुनावी हलचलों पर आधारित है. इसका चुनाव परिणामों से कोई लेना-देना नहीं है. ज़ी मीडिया किसी भी रूप में जुए या सट्टे का समर्थन नहीं करता है. सट्टा लगाना जोखिमों के अधीन है.)

Read More
{}{}