trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02629354
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: केजरीवाल नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं- संबित पात्रा

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है और उन पर माफिया द्वारा संचालित जल वितरण नेटवर्क से लाभ कमाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Delhi Election 2025: केजरीवाल नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं- संबित पात्रा
Deepak Yadav|Updated: Feb 03, 2025, 12:25 PM IST
Share

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है और उन पर माफिया द्वारा संचालित जल वितरण नेटवर्क से लाभ कमाने का आरोप लगाया है. बिजवासन में बोलते हुए पात्रा ने निवासियों को आपूर्ति किए जाने वाले पानी की पर्याप्तता और गुणवत्ता पर सवाल उठाए और दावा किया कि केजरीवाल के मुफ्त पानी के वादे दिखावा मात्र हैं.

पात्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना 
पात्रा ने दिल्ली के निवासियों के चल रहे संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए पूछा कि क्या इस क्षेत्र के निवासी हमारे नागरिक नहीं हैं? क्या उन्हें स्वच्छ पेयजल का अधिकार नहीं है? उनके अनुसार, दिल्ली के निवासियों को माफियाओं से पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने आगे सवाल किया कि उन्हें माफियाओं से पानी खरीदने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ता है? उन्होंने तर्क दिया कि केजरीवाल नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंनायब सैनी ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा-5 फरवरी के बाद उन्हें जेल पहुंचा देंगे

 नेटवर्क के जरिए करोड़ों कमाने का आरोप
पात्रा ने केजरीवाल पर इन अवैध नेटवर्क के जरिए करोड़ों कमाने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल इस तरह से पानी की आपूर्ति करके करोड़ों कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप यहां एक निजी मीटर लगा हुआ देख सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि निजी मीटर लगाना अवैध जल वितरण प्रथाओं की संलिप्तता का स्पष्ट संकेत है. पात्रा ने दिल्ली में जल संकट की तुलना वेनिस की प्रसिद्ध नहरों से करते हुए कहा कि वेनिस और कापसहेड़ा में एकमात्र अंतर यह है कि वेनिस में पानी हमारे नीचे बहता है, जबकि यहां यह हमारे सिर के ऊपर बहता है.

पानी के लिए लोगों को भुगतान करना पड़ता है
पात्रा ने केजरीवाल के मुफ्त पानी उपलब्ध कराने के दावे पर भी हमला किया और कहा कि लोग कहते हैं कि पानी के लिए भुगतान करना पड़ता है जबकि अरविंद केजरीवाल मुफ्त पानी की आपूर्ति का दावा करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी की समस्या माफियाओं के एक नेटवर्क से जुड़ी हुई है जो इस स्थिति से लाभ उठा रहे हैं. पात्रा ने दावा किया कि यह जाल अरविंद केजरीवाल के माफिया मित्रों द्वारा फैलाया गया है , जिनसे अरविंद केजरीवाल रोजाना करोड़ों रुपये कमाते हैं. पात्रा ने समग्र जल गुणवत्ता की आलोचना करते हुए कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. इतने बड़े इलाके में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।" उन्होंने एक अध्ययन का भी हवाला दिया जिसमें पता चला है कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में गंदा पानी सप्लाई किया जाता है.

 

Read More
{}{}