trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02591981
Home >>लोकतंत्र

Delhi Election 2025: बीजेपी का CM शीशमहल में नहीं रहेगा, चुनाव से पहले वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान

Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता 5 फरवरी को भ्रष्टाचार का महल देखेगी. शीशमहल दिल्ली की जनता के लिए खुलेगा और उसमें जनता के कार्यक्रम होंगे. 8  फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी

Advertisement
Delhi Election 2025: बीजेपी का CM शीशमहल में नहीं रहेगा, चुनाव से पहले वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान
Vipul Chaturvedi|Updated: Jan 07, 2025, 08:41 PM IST
Share

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन माह में दूसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया गया है. एक पीसी में उन्होंने कहा कि तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्लीवालों के काम नहीं रुकेंगे. उनके इस बयान के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी शीश महल विवाद को किसी भी तरह से जिंदा रखना चाहती हैं. शीश महल उन्हें अलॉट किया गया था, लेकिन वो 3 महीने तक वहां रहने इसलिए नहीं गईं क्योंकि अरविंद केजरीवाल नाराज हो जाएंगे. 

दरअसल बीजेपी सीएम आवास को शीशमहल कहती है. पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपया आवास के रेनोवेशन पर खर्च कर दिया. सचदेवा ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पार्टी का सीएम वहां नहीं रहेगा. दिल्ली की जनता 5 फरवरी को भ्रष्टाचार का महल देखेगी. शीश महल दिल्ली की जनता के लिए खुलेगा और उसमें जनता के कार्यक्रम होंगे. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 17 मथुरा रोड आतिशी को अलॉट है, लेकिन उसमें कौन लोग रहते हैं, यह सबको पता है. सचदेवा ने कहा कि आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीन बंगले ऑफर किए गए. अब जब शीश महल पर ED, सीबीआई और सीएजी की जांच हो रही है तो उनके घोटाले खुल रहे हैं. उन्होंने चुनाव की घोषणा का स्वागत किया और दावा किया कि 5 तारीख को मतदान के बाद 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी. दिल्ली में कमल खिलेगा और हम बेहतर दिल्ली बनाने की दिशा में काम करेंगे.

जनता गिनते-गिनते थक जाएगी, केजरीवाल ने... 
वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को आप सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. एक सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए सचदेवा ने कहा, केजरीवाल ने दिल्ली को इस कदर लूटा है कि जनता उनके घोटालों को गिनकर थक जाएगी. दिल्ली की जनता उन्हें लूटने वालों को हटाने के लिए 5 फ़रवरी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा, आप दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे, इस संकल्प के साथ बीजेपी जनता के बीच जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025:दिल्ली में चुनावी बिगुल बजते ही केजरीवाल की अपील, लगा दीजिए ताकत

ये भी पढ़ें: Delhi Election Top Hot Seat: जानिए दिल्ली के टॉप 10 सीट पर कौन-कहां से लड़ रहा चुनाव

 

Read More
{}{}