Loni MLA Nand Kishore Gurjar: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बकरा ईद के मौके पर एक अहम मुद्दा उठाया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर बकरीद के दिन पशु काटने पर रोक लगाने की मांग की है. विधायक ने पत्र में खास तौर पर एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस और उत्तर प्रदेश पशुधन अधिनियम का हवाला दिया है, जिसमें लोनी क्षेत्र को 'संवेदनशील' बताया गया है.
विधायक गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि लोनी क्षेत्र एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस एक्ट के तहत आता है जहां जानवरों को काटना, मीट की दुकान चलाना या पट्टी घरों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि यह गतिविधियां राष्ट्रविरोधी मानी जाती हैं और समाज की शांति को भंग कर सकती हैं. इसलिए उन्होंने प्रशासन से सख्त निगरानी और कानून के सख्त पालन की मांग की है. इसके साथ ही नंदकिशोर गुर्जर ने मुस्लिम समुदाय से भी भावनात्मक अपील की है. उन्होंने कहा कि समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए बकरा ईद इस बार 'इको फ्रेंडली' तरीके से मनाई जाए. उन्होंने एक अनोखा सुझाव दिया कि मुस्लिम भाई प्रतीकात्मक रूप से केक का बकरा बनाकर उसे काटें, जिससे किसी भी जीव की हानि न हो और त्योहार की भावना भी बनी हैं.
विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को भी इस दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और यदि कहीं पशु कटान होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर गोवंश का कटान कर माहौल बिगाड़ सकते हैं, इसलिए पुलिस को सतर्क रहना चाहिए. विधायक की इस अपील को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है. कुछ लोग इसे सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली बात मान रहे हैं तो कुछ इसे कानून के दायरे में सही कदम बता रहे हैं. हालांकि, विधायक का कहना है कि उनकी मंशा केवल समाज में शांति बनाए रखने और कानून का पालन सुनिश्चित करने की है.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- गुरुग्राम में एक ही ट्रैक पर दौड़ेंगी मेट्रो और नमो भारत, आसान होगा सफर